श्याम बाबा की भक्ति में एक अनोखी मिठास है, जो हर भक्त को उनके रंग में रंग देती है। श्याम का झुनझना भजन उसी अलौकिक प्रेम और उत्साह का प्रतीक है, जो भक्तों को श्याम बाबा के चरणों में आनंदित कर देता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि जब श्याम का नाम हृदय में गूंजता है, तो जीवन की हर मुश्किल आसान हो जाती है।
Shyam Ka Jhunjhana Shyam Baba Ka Bhajan
तेरे हाथों की कठपुतली हूँ,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथो की कठपुतली हूँ,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।
चाहे जितना बजा ले मुझे,
चाहे जितना नचा ले मुझे,
चाहे जितना हंसा ले मुझे,
चाहे जितना रुला ले मुझे,
जानता हूँ तू देता मुझे,
मेरी किस्मत से भी सौ गुना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथो की कठपुतली हूँ,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।
तेरे चलते ही पहचान है,
तूने हाथों से मुझको बुना,
मैं जहाँ भी रहूं सब कहे,
आ गया श्याम का झुनझुना,
तूने हरदम यही है कहा,
क्यों फिकर करता है मैं हूँ ना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथो की कठपुतली हूँ,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।
मेरी अर्जी यही है प्रभु,
तेरी महफ़िल में बजता रहूं,
‘श्याम’ की सांसे है जब तलक,
तेरा गुणगान करता रहूं,
ये ‘ललित’ का जीवन प्रभु,
बिन तेरे लागे सुना सुना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथो की कठपुतली हूँ,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।
तेरे हाथों की कठपुतली हूँ,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना,
मेरी किस्मत है सबसे बड़ी,
तूने सेवा में अपनी चुना,
तेरे हाथो की कठपुतली हूँ,
तेरे हाथों का मैं झुनझुना।।
श्याम बाबा का भजन गाने और पढ़ने से मन को अनुपम आनंद और आध्यात्मिक शांति मिलती है। “श्याम का झुनझना” हमें उनकी भक्ति में मग्न रहने और उनके नाम की मिठास को अनुभव करने की प्रेरणा देता है। जब हम प्रेम और श्रद्धा से उनका स्मरण करते हैं, तो जीवन में सुख-शांति का संचार होता है। आप “खाटू वाले का दरबार निराला है”, “श्याम नाम लेता जाओ”, “तेरी रे मर्जी खाटू वाले” और “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” जैसे अन्य भजनों को पढ़कर अपनी भक्ति को और अधिक मजबूत कर सकते हैं। जय श्री श्याम!