सेल्फी ले लूं तोरण द्वार पे भजन भक्तों की अपार श्रद्धा और प्रेम को दर्शाता है, जब वे खाटू श्याम जी के पावन धाम पहुंचते हैं। खाटू के भव्य तोरण द्वार को देखकर हर भक्त की इच्छा होती है कि वह इस पवित्र स्थान की स्मृति को संजो ले। यह केवल एक तस्वीर नहीं, बल्कि बाबा की कृपा और आशीर्वाद का प्रतीक होती है, जिसे भक्त जीवनभर संभालकर रखना चाहता है।
Selfie Le Loon Toran Dwar Pe
इतनी किरपा करते हो मेरे परिवार पे
जी करता तेरे संग सेल्फी ले लूं तोरण द्वार पे
रींगस से पैदल चल के तोरण द्वार तक आऊं में
गुस्से ना होना बाबा अगर लेट हो जाऊं मैं क्यों कि
भीड बहुत होती बाबा तेरे दरबार पे
जी करता
साथ आपके सभी पुजारी मौरवी मैया साथ हो
ऐसी पोजीशन हो बाबा सिर पर तेरा हाथ हो
जान वार दूं बाबा मैं तो तेरे प्यार पे
घड़ी बता दो टाईम बता दो कब सी मिलने आओगे
खाटू में तो भक्त बहुत है वक्त नही दे पाओगे
फिर भी है विश्वास लीले के असवार पे
जी करता तेरे संग
खाटू श्याम जी के पावन तोरण द्वार से गुजरते ही भक्तों का मन भक्ति और आनंद से भर जाता है। “सेल्फी ले लूं तोरण द्वार पे” भजन इसी भाव को प्रकट करता है। श्याम प्रेम और उनकी कृपा का अनुभव करने के लिए नया साल श्याम करे मालामाल, सावन का महीना, है खुशियां चारों और, बाबा बुलाए खाटू दौड़े चले आए हम, और कभी तेरी चौखट ना छोडेंगे हम भजन भी पढ़ें और श्याम जी की भक्ति में रम जाएं।