मेरे सांवरे का नाम जपे जायेगा सुख पायेगा

मेरे सांवरे का नाम जपे जायेगा सुख पायेगा भजन श्याम बाबा के नाम की महिमा और उनके नामस्मरण से मिलने वाले आनंद को दर्शाता है। यह भजन हमें यह संदेश देता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से श्याम जी का नाम जपता है, उसे जीवन में सभी सुख-संपत्तियाँ प्राप्त होती हैं। श्याम नाम का जाप न केवल हमें सांसारिक कष्टों से मुक्ति दिलाता है बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है।

Mere Sanware Ka Naam Jape Jayega Sukh Payega

मेरे साँवरे का नाम जो जपे जाएगा सुख पायेगा 2
सुख पायेगा पायेगा सुख पायेगा 2
भजलो श्याम का नाम भक्तौ,भजलो श्याम का नाम 2
मेरे…
बैठा खाटू नगरी डेरा डाले साँवरा
सुनता भक्तों की पुकार मेरा साँवरा ] 2
इनकी शरण मे जो भक्त चला जाएगा सुख पायेगा 2
सुख…

ओ नाम कलयुग में गूंज रहा इनका
इनकी मर्जी बिन हीले नही तीनका ] 2
इनके चरणो से जो भक्त झूक जाएगा सुख पायेगा 2
सुख…

करता दुखो का निवारण मेरा साँवरा
भरता खुशियो से झोली मेरा साँवरा ] 2
भाग्य संजय तेरा आज जाग जाएगा सुख पायेगा 2
सुख…

श्याम बाबा का नाम जपने से हर दुख दूर होता है और मन को शांति प्राप्त होती है। “मेरे सांवरे का नाम जपे जायेगा, सुख पायेगा” भजन इसी विश्वास को प्रकट करता है। श्याम प्रेम और उनकी कृपा का अनुभव करने के लिए बाबा मेरी किस्मत बुलंद कर दे, हर ग्यारस पे मिलने का प्रबंध कर दे, सांवलिया सेठ के श्री चरणों में अर्जी लगाने आया हूं, गले से लगा लो ना साँवरिया, और मेरे श्याम धनी तुझे लाखों प्रणाम भजन भी पढ़ें और श्याम जी की भक्ति में रम जाएं।

Leave a comment