महसूस होने लगी है कृपा खाटू में जब से आने लगा हूं

भक्तों, जब कोई भक्त पहली बार खाटू धाम के पावन वातावरण में कदम रखता है, तो उसे ऐसा लगता है मानो साक्षात श्याम बाबा ने उसे अपनी कृपा से नहलाया हो। बाबा की कृपा का प्रभाव इतना दिव्य होता है कि जो भी खाटू में आता है, उसकी जिंदगी बदल जाती है। आज हम जिस भजन महसूस होने लगी है कृपा खाटू में जब से आने लगा हूं की चर्चा कर रहे हैं, वह इसी भक्त अनुभव को व्यक्त करता है। आइए, इस भजन के माध्यम से हम भी बाबा के चरणों में अपने हृदय को समर्पित करें।

Mahsus Hone Lagi Hai Kripa Khatu Me Jab Se Aane Laga Hoon

महसूस होने लगी है कृपा सरण में जब से आने लगा हूं
तेरी कृपा से ओ मेरे बाबा मंजिल में अपनी पानी लगा हूं
महसूस होने लगी है कृपा खाटू में जब से आने लगा हूं

गलती पर गलती हम कर रहे हैं इस माया में भटक रहे हैं
इस माया से तुम ही निकालो शरण तुम्हारी आने लगा हूं
महसूस होने लगी है कृपा…

पहली बार मैं जब खाटू आया जो मांगा मैंने बो इससे पाया
बड़ा दयालु है मेरा बाबा महफूज अब मैं रहने लगा हूं!
महसूस होने लगी है कृपा…

जिसे मेली है दया तुम्हारी उसे पूछती ये दुनिया सारी
राम श्याम यह कह रहे हैं शरण में जीवन बिताने लगा हु
महसूस होने लगी है कृपा…

खाटू में जो एक बार आ जाता है, उसकी झोली बाबा की कृपा से भर जाती है। यह भजन हमें सिखाता है कि जब हम सच्चे मन से श्याम बाबा की शरण में आते हैं, तो वह हमारी हर मुश्किल आसान कर देते हैं। ऐसे ही अन्य भजनों जैसे “खाटू नगरी जो भी आया, बनते उसके काम हैं”, “फागण मेला आया, बाबा बुला रहा, खाटू बुला रहा”, “बड़ी दूर से चलकर आया हूं”, और “तेरे भरोसे खाटू वाले रहता है मेरा परिवार” को भी अवश्य करें और श्याम प्रेम में लीन हो जाएं।

Leave a comment