जब भक्त का मन पूरी तरह श्याम बाबा में रम जाता है, तब उसकी पहचान भी बाबा के नाम से जुड़ जाती है। खाटू वाला मेरी पहचान है भजन इसी भाव को प्रकट करता है कि श्याम भक्त का अस्तित्व ही बाबा की कृपा से है। जब हम उनके चरणों में समर्पित हो जाते हैं, तो हर दुख-संताप दूर हो जाता है और जीवन में भक्ति का प्रकाश फैल जाता है। आइए, इस भजन को पढ़कर अपने मन को श्याम प्रेम में सराबोर करें।
Khatu Wala Meri Pehchan Hai
खाटू वाला मेरा पहचान है
मुझ को संभाला तूने,
दुख से निकाला तूने ।
तेरी निराली बाबा शान है……
खाटू वाला मेरी पहचान है,
तू ही तो बाबा मेरी जान है।
जबसे खाटू आया हूं मैं दिन बदल गए मेरे,
मुज्को अपना कहते है अब श्याम प्रेमी मेरे-2
गुण तेरे गाता जाऊँ,
रहमत को पाता जाऊँ ,
इतना सा मेरा अरमान है…….
तेरे बिन अब रह न पाऊं तू ही सभ कुछ मेरा,
हारे को दे दिया सहारा सुकर करूं मै तेरा-2
सब को ही खुशियां देता,
बदले में कुछ नहीं लेता,
तुजपे भ्गतों को बड़ा मान है…….
श्याम भरोसे जीवन मेरा फिर कैसा घबराना,
सारी दुनिया के मालिक का विक्रम है दीवाना
काले पे किरपा कर दो,
उसकी भी झोली भर दो ,
बालक वो तेरा नादान है…….।
खाटू श्याम जी के भक्त होना ही अपने आप में सौभाग्य की बात है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि श्याम जी की भक्ति हमारे जीवन का सबसे अनमोल खजाना है। जब हम सच्चे मन से उनकी शरण में आते हैं, तो वे हमारी पहचान बन जाते हैं और हर परिस्थिति में हमारा साथ देते हैं। आप “श्याम नाम लेता जाओ”, “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा”, “तेरी रे मर्जी खाटू वाले” और “खाटू वाले का दरबार निराला है” जैसे अन्य भजनों को पढ़कर अपने भक्ति मार्ग को और सशक्त कर सकते हैं। जय श्री श्याम!