भक्ति में सच्चा विश्वास हो, तो माँ दुर्गा अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करतीं। करले तू विश्वास रे पगले, मैया दौड़ी आएगी भजन हमें माँ के अटूट प्रेम और करुणा का एहसास कराता है। जब भी जीवन में कोई कठिनाई आए, तो बस श्रद्धा और विश्वास के साथ माँ को पुकारें, वह अवश्य ही सहारा देने आएंगी। यह भजन हमें माँ की शक्ति और उनकी असीम कृपा का अनुभव कराता है।
Karle Tu Viswas Re Pagle Maiya Daudi Aayegi
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी,
जो तू दिल से माँ को पुकारे,
इक पल देर ना लाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।1।
लाख मुसीबत आये तुझपे,
बाल ना बांका हो तेरा,
दिल में बसा ले महारानी को,
छोड़ दे मेरा मेरा,
मुसीबत में तुझको कर पीछे,
आगे खुद अड़ जायेगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।2।
क्यों कोसे है किस्मत को तू,
तेरा साथ निभाएगी,
समझे क्यों तू खुद को अकेला,
अपना तुझे बनाएगी,
गोद में रखके सर तेरा,
ममता से सहलाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।3।
बोझ है सर पे दुनिया का रे,
अपनों ने दिल तोडा है,
देख के दुःख में तुझको पगले,
बीच भवर में छोड़ा है,
‘किशोरी दास’ तू ना कर चिंता,
माँ ‘अंजलि’ हाथ बढ़ाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।4।
करले तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी,
जो तू दिल से माँ को पुकारे,
इक पल देर ना लाएगी,
करलें तू विश्वास रे पगले,
मैया दौड़ी आएगी।5।
माँ की भक्ति में विश्वास रखने से जीवन की हर कठिनाई आसान हो जाती है। जब हम सच्चे मन से माँ को पुकारते हैं, तो वह हमारी रक्षा के लिए दौड़ी चली आती हैं। अगर आपको यह भजन प्रेरणादायक लगा, तो आप “ज्योत को शीश नवाओं सभी गुण मैया जी के गाओं सभी” और “जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना” जैसे भक्तिमय भजनों का आनंद भी ले सकते हैं। माँ की कृपा हम सब पर बनी रहे, जय माता दी! 🙏✨
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏