ज्योत को शीश नवाओं सभी गुण मैया जी के गाओं सभी

माँ दुर्गा की कृपा जब भक्तों पर बरसती है, तो हर संकट दूर हो जाता है और जीवन में प्रकाश फैल जाता है। ज्योत को शीश नवाओं, सभी गुण मैया जी के गाओ सभी भजन हमें माँ की महिमा का गुणगान करने और उनकी ज्योत के समक्ष शीश नवाने की प्रेरणा देता है। आइए, इस पावन भजन के माध्यम से माँ की वंदना करें और उनके चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।

Jyot Ko Shish Navao Sabhi Gur Maiya Ji Ke Gaon Sabhi

ज्योत को शीश नवाओं सभी,
गुण मैया जी के गाओं सभी।1।

इस ज्योति को देवता पूजे,
और पूजे जग सारा,
स्वर्ग से सुन्दर बड़ा ही प्यारा,
अम्बे माँ का द्वारा,
द्वार की शोभा बढ़ाओ सभी,
गुण मैया जी के गाओं सभी।2।

इस ज्योति से चांदनी लेके,
चमके चाँद सितारें,
शिव भोले और विष्णु ध्याये,
ब्रम्हा वेद उचारे,
ज्योत के दर्शन पाओं सभी,
गुण मैया जी के गाओं सभी।3।

जिसमे घर में माँ की ज्योत जगे है,
दुखड़े दूर है भागे,
ज्योत से जो भी मांगो मिलता,
खाली कभी ना मोड़ें,
‘बलविंदर’ गुण गाओं सभी,
गुण मैया जी के गाओं सभी।4।

ज्योत को शीश नवाओं सभी,
गुण मैया जी के गाओं सभी।5।

माँ दुर्गा की महिमा का गान करने से मन को शांति और आत्मा को ऊर्जा मिलती है। माँ की कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो आप “जग जननी दया करके मेरे घर भी आ जाना” और “माई तू सकल जगत आधार” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों का आनंद भी ले सकते हैं। माँ की भक्ति से हमारा जीवन रोशन बना रहे, जय माता दी! 🙏✨

Share

Leave a comment