जय अमरनाथ बाबा जय बाबा बर्फानी

“जय अमरनाथ बाबा, जय बाबा बर्फानी” भजन हमें उस दिव्य स्थल की याद दिलाता है, जहां भगवान शिव स्वयं विराजते हैं—अमरनाथ धाम। बर्फानी बाबा की यह पवित्र गुफा हर वर्ष लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र बनती है। जब हम इस भजन का पाठ करते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानो हम स्वयं अमरनाथ यात्रा पर निकल चुके हों और बाबा बर्फानी के दर्शन करके अपने जीवन को धन्य कर रहे हों।

Jay Amarnath Baba Jay Baba Barfani

जय अमरनाथ बाबा,
जय बाबा बर्फानी,
भूखों को अन्न मिले,
और प्यासो को पानी।1।

सब शोक मिटा देते,
ये पर्वत के वासी,
उज्जैन के राजा है,
मेरे भोले अविनाशी,
एक अमर कहानी है,
जो शिव की है वाणी,
जय अमर नाथ बाबा,
जय बाबा बर्फानी।2।

कुछ योग संवरते है,
कुछ पुण्य उभरते है,
तब अमर नाथ बाबा,
के दर्शन मिलते है,
कई जन्मों के तप से,
जाते है जहाँ प्राणी,
जय अमर नाथ बाबा,
जय बाबा बर्फानी।3।

ना मात पिता कोई,
ना धर्म जात कोई,
मेरे भोले बाबा के,
ना कागज़ात कोई,
जो चाहे वो दे दे,
कर दे जो मेहरबानी,
जय अमर नाथ बाबा,
जय बाबा बर्फानी।4।

जय अमरनाथ बाबा,
जय बाबा बर्फानी,
भूखों को अन्न मिले,
और प्यासो को पानी।5।

अमरनाथ बाबा की महिमा अनंत है, और उनके दर्शन मात्र से ही भक्तों के जीवन में सुख-शांति का संचार होता है। “जय अमरनाथ बाबा, जय बाबा बर्फानी” भजन की तरह “उज्जैन नगरीया बुला ले बाबा”, “महाकाल की कृपा से सब काम हो रहा है”, “भोलेनाथ ने पकड़ा हाथ नहीं तो मैं बह जाता” और “हमको तो बस भोलेनाथ चाहिए” जैसे भजन भी हमें शिवजी की असीम कृपा और भक्ति की गहराई में डुबो देते हैं। आइए, इन पावन भजनों का पाठ करें और शिवमय हो जाएं। 🔱🙏

Share

Leave a comment