इस जग में नाम जो मेरा है दादी उपकार ये तेरा है लिरिक्स

जीवन में जो कुछ भी हमें मिला है, उसमें हमारे बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद सबसे बड़ा योगदान देता है। इस जग में नाम जो मेरा है, दादी उपकार ये तेरा है भजन इसी एहसान और कृतज्ञता की भावना को व्यक्त करता है। जब हम उनके चरणों में शीश झुकाते हैं, तो हमें असीम शांति और सुख की अनुभूति होती है। यह भजन दिल से जुड़ता है और हमें अपने जीवन में बड़ों के महत्व को याद दिलाता है।

Is Jag Me Naam Jo Mera Hai Dadi Upkar Ye Tera Hai

इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।1।

किरपा से तेरी दादी जी,
इन होंठों को मुस्कान मिली,
अब घर में मेरे खुशियों का,
दादी दिन रेन बसेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।2।

जबसे तेरा गुणगान किया,
जग वालों ने सम्मान दिया,
ये सारी दुनिया जान गई,
जो नाता तेरा मेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।3।

अपनी किस्मत है बहुत बड़ी,
हमको तेरा दरबार मिला,
तेरा मेरा माँ और बेटी का,
रिश्ता ये सबसे गहरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।4।

कहता ये ‘शिवम’ हर जन्म में माँ,
मेरे सर पे तेरा हाथ रहे,
तेरे चरणों की सेवा से ही,
जीवन में सांझ सवेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।5।

इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा हैं,
दादी उपकार ये तेरा है।6।

भक्ति और श्रद्धा के इस सुंदर भाव को महसूस करने के लिए आप जबसे मैया जी तेरा द्वार मिला भजन भी जरूर सुनें, जो माँ के आशीर्वाद से जीवन में आई सकारात्मकता को दर्शाता है। ऐसे ही हे जग जननी हे दुःख हरनी मेरे आठों याम तुम्ही से है, ये ज्योत मेरी मैया की मर्जी से जगती है भजनों के माध्यम से अपने दिल को आध्यात्मिक शांति दें और माँ की कृपा सदा अपने जीवन में बनाए रखें। जय माता दी! 🙏✨

Share

Leave a comment