उड़े जब जब बाला मेरे भजन लिरिक्स

उड़े जब जब बाला मेरे भजन श्री हनुमान जी की अद्भुत शक्तियों और उनकी अपार भक्ति का वर्णन करता है। यह भजन हमें उनकी गति, शक्ति और साहस की याद दिलाता है, जिससे वे हर संकट को हराने और अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। जब-जब संकट आता है, तब-तब पवनपुत्र अपनी कृपा बरसाकर भक्तों का उद्धार करते हैं।

Ude Jab Jab Bala Mere Bhajan Lyrics

उड़े जब जब बाला मेरे,
ओ राम जी के काज करते,
ओ राम जी के काज करते,
मेरे बाला रे।।

तू तो संकट मोचन बाला,
तू तो संकट मोचन बाला हो sss,
तू तो संकट मोचन बाला,
मेरे भी दुखः दूर करदे,
मेरे भी दुख दूर कर दे,
मेरे बाला रे।।

तू तो राम दीवाना मेरे बाला,
तू तो राम का दीवाना मेरे बाला हो sss,
तू तो राम का दीवाना बाला,
मुझे भी मगन कर दे,
मुझे भी मगन कर दे,
मेरे बाला रे।।

उड़े जब जब बाला मेरे,
ओ राम जी के काज करते,
ओ राम जी के काज करते,
मेरे बाला रे।।

हनुमान जी केवल बल और शक्ति के ही प्रतीक नहीं हैं, बल्कि वे श्रद्धा, विश्वास और सेवा भावना का भी प्रतीक हैं। उनकी भक्ति और स्मरण से हर भय मिट जाता है और जीवन में सफलता प्राप्त होती है। जय बजरंगबली! 🚩

Share

Leave a comment