तेरे प्रभु जानते है बात घट घट की बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी

तेरे प्रभु जानते है बात घट घट की, बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी एक भक्ति भरा भजन है, जो हनुमान जी के अद्वितीय शक्तियों और उनके द्वारा भक्तों को संकटों से उबारने की शक्ति को दर्शाता है। यह भजन उन भक्तों के लिए है जो भगवान हनुमान की शक्ति को पूरी श्रद्धा और विश्वास से मानते हैं और उनकी सहायता से हर मुश्किल का हल पाते हैं। हनुमान जी के साथ जुड़कर हम हर कष्ट से पार पा सकते हैं।

Tere Prabhu Jante Hai Baat Ght Ght Ki

तेरे प्रभु जानते है बात घट घट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।
तेरे माथे पे है बेटा तलवार लटकी,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।।

जहाँ प्रभु है वहाँ चाल किसकी चली,
चाल किसकी चली
चाल किसकी चली,
तेरे राम जी के आगे दाल किसकी गली
दाल किसकी गली,
दाल किसकी गली
तूने जानी नहीं लीला नटखट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।।

राम नाम रट बोल झटपट,
तेरे काट जायेंगे संकट झटपट।

जो भी आगे आएगा उसे देखा जायेगा
उसे देखा जायेगा,
उसे देखा जायेगा,
तेरे सामने भगत कोन टिक पायेगा रे
कोन टिक पायेगा रे,
कोन टिक पायेगा रे
अरे फिकर ना कर तू फ़ोकट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।।

राम नाम रट बोल झटपट,
तेरे काट जायेंगे संकट झटपट।

तुझे माताजी ने घर से निकाला तो क्या,
निकाला तो क्या
निकाला तो क्या,
तेरा थोड़ी देर निकला दिवाला तो क्या,
दिवाला तो क्या
दिवाला तो क्या,
तू भी दिखला दे जात अपनी मरकट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।।

राम नाम रट बोल झटपट,
तेरे काट जायेंगे संकट झटपट।

तेरे प्रभु जानते है बात घट घट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।
तेरे माथे पे है बेटा तलवार लटकी,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी।।

यह भजन हमें यह सिखाता है कि हनुमान जी हमारे जीवन के हर छोटे-बड़े संकट से उबारने की क्षमता रखते हैं। जैसे वह प्रभु राम के परम भक्त रहे, वैसे ही वह हमारे जीवन में हर संकट को दूर करने वाले हैं। हनुमान जी का नाम लेने से न केवल हमारे दिल को शांति मिलती है, बल्कि हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और समर्पण का रास्ता भी खुलता है। जय हनुमान, जय श्री राम!

Leave a comment