तेरे जैसा राम भगत कोई हुआ ना होगा मतवाला भजन लिरिक्स

तेरे जैसा राम भगत कोई हुआ ना होगा एक भव्य भजन है जो हनुमान जी की भक्ति और उनके समर्पण को गाता है। इस भजन के माध्यम से भक्तजन यह महसूस करते हैं कि हनुमान जी जैसा राम का सच्चा भक्त कोई नहीं हो सकता। वह हमेशा अपने प्रभु के प्रति निष्ठा और भक्ति का आदर्श प्रस्तुत करते हैं। इस भजन के हर शब्द में उनकी महिमा और उनका अद्वितीय रूप है, जो हमें प्रेरणा देता है।

Tare Jaisa Ram Bhagat Koi Hua Na Hoga Matwala

तेरे जैसा राम भगत,
कोई हुआ ना होगा मतवाला…
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला।।

आज अवध की शोभी लगती,
स्वर्ग लोक से भी प्यारी…
चौदह वर्षों बाद राम के,
राज तिलक की तैयारी,
हनुमत के दिल की मत पूछो…
झूम रहा है मतवाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला।।

रतन जड़ित हीरो का हार जब,
लंकापति ने नज़र किया…
राम ने सोचा आभूषण है,
सीता जी की ओर किया,
सीता ने हनुमत को दे दिया…
इसे पहन मेरे लाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला।।

हार हाथ में लेकर हनुमत,
घुमा फिरा कर देख रहे…
नहीं समझ में जब आया तब,
तोड़ तोड़ कर फेंक रहे…
लंकापति मन में पछताया,
पड़ा है बंदर से पाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला।।

लंकापति का धीरज छूटा,
क्रोध की भड़क उठी ज्वाला…
भरी सभा में बोल उठा क्या,
पागल हो अंजनी लाला,
अरे हार कीमती तोड़ दिया…
क्या पेड़ का फल है समझ डाला,
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला।।

हाथ जोड़ कर हनुमत बोले,
मुझे है क्या कीमत से काम…
मेरे काम की चीज वही है,
जिस में बसते सीता राम…
राम नज़र ना आया इसमें,
यूँ बोले बजरंग बाला…
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला।।

इतनी बात सुनी हनुमत की,
बोल उठा लंका वाला…
तेरे में क्या राम बसा है,
सभा बिच में कह डाला…
चीर के सीना हनुमत ने,
सियाराम का दरश करा डाला…
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला।।

तेरे जैसा राम भगत,
कोई हुआ ना होगा मतवाला…
एक जरा सी बात की खातिर,
सीना फाड़ दिखा डाला।।

हनुमान जी के इस अद्वितीय भजन में उनकी भक्ति और समर्पण का सबसे सुंदर चित्रण है। वह न केवल राम के प्रति अपनी निष्ठा के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि उनके द्वारा दिखाए गए साहस, शक्ति और विश्वास को भी पूरी दुनिया ने माना है। उनका गुणगान करने से हम अपने जीवन के हर संकट से मुक्त हो सकते हैं और प्रभु राम की आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। जय हनुमान!

Leave a comment