सुरज को उगने ना दूँगा लक्ष्मण को मरने ना दूँगा भजन लिरिक्स

सुरज को उगने ना दूँगा, लक्ष्मण को मरने ना दूँगा यह भजन श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी के महान बल और निष्ठा की ओर इशारा करता है। इसमें हनुमान जी ने अपने साहस और शक्ति का प्रदर्शन किया है, जब उन्होंने अपने भाई लक्ष्मण को मौत के कगार से बचाया था। इस भजन के माध्यम से, हम हनुमान जी की वीरता और उनके प्रति भगवान श्रीराम के अडिग विश्वास को महसूस कर सकते हैं।

Suraj Ko Ugane Na dunga Lakshman Ko Marne Na Dunga

सुरज को उगने ना दूँगा,
लक्ष्मण को मरने ना दूँगा
ये वादा तेरे हनुमान का,
ये वादा तेरे हनुमान का।।

सुरज के पास जाके,
पहले समझाऊंगा
मान जाए ठीक नहीं तो,
मुख में दबाऊंगा
छा जाए घोर अँधेरा,
फिर होगा नहीं सवेरा
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का।।

काल का भी काल हूँ मै,
नाम से डरेगा
बाँध लूँगा मौत फिर,
कोई ना मरेगा
मेरे रामजी उदास ना होना,
मेरे रहते कभी ना रोना
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का।।

ब्रम्हा जी के पास जाके,
बही खुलवाउंगा
आयु होगी छोटी तो फिर,
लम्बी करवाऊंगा
ब्रम्हा की कलम चलेगी,
लक्ष्मण की उमर बढ़ेगी।

ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का।।

बूटी की तो बात क्या,
पहाड़ ले के आऊंगा
राम जी के खातिर,
मै तो कुछ भी कर जाऊँगा,
अरे भक्त प्रभु मै तेरा
कुछ रखिये भरोसा मेरा,
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का।।

दीजिये आशीर्वाद मै तो,
बूटी लेने जाता हूँ
चुटकी बजाके मै तो,
बूटी लेके आता हूँ
जो लखन के प्राण न लाऊँ
ना अंजनी पुत्र कहाऊँ
ये वादा तेरे हनुमान,
ये वादा तेरे हनुमान का।।

सुरज को उगने ना दूँगा,
लक्ष्मण को मरने ना दूँगा
ये वादा तेरे हनुमान का,
ये वादा तेरे हनुमान का।।

सुरज को उगने ना दूँगा, लक्ष्मण को मरने ना दूँगा भजन हनुमान जी के महान कार्यों और उनकी निस्वार्थ भक्ति को दर्शाता है। यह भजन हमें यह शिक्षा देता है कि जीवन में समर्पण और साहस के साथ किसी भी मुश्किल का सामना किया जा सकता है। हनुमान जी ने अपने जीवन में कई ऐसे कार्य किए हैं जिनसे हम प्रेरणा ले सकते हैं, जैसे कि राम के दास रस्ता दिखा दो और संकट मोचन हनुमान जैसे भजन हमें उनके अद्भुत कार्यों और शक्ति के बारे में और अधिक समझने का अवसर देते हैं। हनुमान जी की भक्ति और सेवा की पराकाष्ठा हमें अपने जीवन में हर स्थिति का सामना धैर्य और साहस के साथ करने के लिए प्रेरित करती है।

Share

Leave a comment