सुनो सुनो हनुमान जी एक जरुरी काम जी भजन लिरिक्स

सुनो सुनो हनुमान जी, एक जरूरी काम जी भजन भक्तों की आस्था और हनुमान जी के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा को दर्शाता है। इस भजन में एक भक्त अपने आराध्य हनुमान जी से अपनी विनती प्रस्तुत करता है, जैसे एक बालक अपने संरक्षक से सहायता मांगता है। यह भजन हमें यह एहसास कराता है कि जब भी कोई भक्त संकट में होता है और सच्चे मन से बजरंगबली को पुकारता है, तो वे अवश्य उसकी सहायता के लिए आते हैं।

Suno Suno Hanuman Ji Ek Jaruri Kam Ji Bhajan Lyrics

सुनो सुनो हनुमान जी,
एक जरुरी काम जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी।1।

राम प्रभु के दर पे थारो,
रोज ही आनो जानो है,
छोटो है काम म्हारो,
थाने ही पटवानो है,
थारा करा गुणगान जी,
अर्जी पे दो ध्यान जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी।2।

थे हो भगत श्री राम प्रभु का,
और भगत म्हे थारा जी,
राम प्रभु पे बने है बाबा,
थोड़ा हक़ तो म्हारा जी,
मानांगा अहसान जी,
पूरा करो अरमान जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी।3।

स्वारथ की है सारी दुनिया,
बात या म्हारे मतलब की,
कहे ‘पवन’ दरकार म्हाने,
इसीलिए थारी पड़गी,
जद निकले है प्राण जी,
मुक्ति देवे राम जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी।4।

सुनो सुनो हनुमान जी,
एक जरुरी काम जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी,
राम प्रभु से करवा द्यो,
भगता की पहचान जी।5।

हनुमान जी अपने भक्तों की हर पुकार सुनते हैं और उन्हें कभी निराश नहीं करते। जब भी कोई सच्चे हृदय से उनकी शरण में जाता है, वे उसकी सभी कठिनाइयों को हर लेते हैं और उसे सही मार्ग दिखाते हैं। हनुमान जी के भजन हमें यह सिखाता है कि वे केवल संकटों को हरने वाले नहीं, बल्कि भक्तों के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता भरने वाले देवता हैं।

Leave a comment