श्री राम की गली में तुम जाना वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना लिरिक्स

श्री राम की गली में तुम जाना, वहां नाचते मिलेंगे हनुमान भजन श्रीराम और हनुमान जी के अपार प्रेम और भक्ति को प्रकट करता है। इस भजन में एक गहरी आध्यात्मिक भावना है, जिसमें भक्त भगवान श्रीराम की गली में जाने की इच्छा रखते हैं, जहां उन्हें हनुमान जी की भक्ति और नृत्य का दृश्य देखने को मिलेगा। इस भजन को गाकर भक्त हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करते हैं।

Shri Ram Ki Gali Me Tum Jana Vaha Nachate Milenge Hanuman

श्री राम की गली में तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।।

उनके तन में है राम,
उनके मन में है राम
अपनी आंखो से देखे,
वो कण कण में राम
श्री राम का वो हो गया दीवाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।।

ऐसा राम जी से,
जोड़ लिया नाता
जब भी देखो,
उन्ही के गुण गाता
श्री राम के चरण में ठिकाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।।

उनसे कहना राम राम,
वो कहेंगे राम राम
कुछ भी सुनते नहीं,
बस सुनेंगे राम राम
महामन्त्र है ये भूल नहीं जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।।

इतनी भक्ति वो,
‘बनवारी’ करने लगे
उनके सिने में,
राम सिया रहने लगे
इस कहानी को जानता जमाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना,
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।।

श्री राम की गली में तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना
श्री राम की गली मे तुम जाना,
वहां नाचते मिलेंगे हनुमाना।।

श्री राम की गली में तुम जाना भजन हमें हनुमान जी की भक्ति और उनके महान कार्यों की याद दिलाता है। जैसे राम के दास रस्ता दिखा दो और संकट मोचन तेरे नाम से ही भजन में हनुमान जी की दिव्य शक्ति का उल्लेख होता है, वैसे ही इस भजन में भी भगवान राम और हनुमान जी के बीच के अटूट रिश्ते को दिखाया गया है। हनुमान जी की भक्ति में हमें शक्ति और समृद्धि का एहसास होता है। उनका आशीर्वाद हमें जीवन के हर संघर्ष से उबारता है, और उनका नाम हमारे जीवन में सुख और शांति का कारण बनता है।

Share

Leave a comment