श्री राम भक्त बजरंगी तेरे खेल है अजब निराले भजन लिरिक्स

श्री राम भक्त बजरंगी तेरे खेल है अजब निराले भजन में हनुमान जी की दिव्य शक्तियों और लीलाओं का वर्णन किया गया है। यह भजन हमें बताता है कि कैसे बजरंग बली अपने भक्तों की हर परिस्थिति में रक्षा करते हैं और हर कठिनाई को पलभर में दूर कर देते हैं। श्रीराम के अनन्य सेवक और संकटमोचन के रूप में हनुमान जी की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है।

Shri Ram Bhakt Bajrangi Tere Khel Ajab Nirale

श्री राम भक्त बजरंगी,
तेरे खेल है अजब निराले
प्रभु की सेवा में तुमने,
प्रभु की सेवा में तुमने
कितने ही काज सँवारे,
श्रीं राम भक्त बजरंगी,
तेरे खेल है अजब निराले।।

सागर तट पर बैठे वो नर,
भालू सब घबराकर,
मार छलांग गए लंका में
लंका आप जलाकर,
सिता का संदेसा लाकर
सिता का संदेसा लाकर,
रघुवर को सुनाने वाले
श्रीं राम भक्त बजरंगी,
तेरे खेल है अजब निराले।।

हुआ ना होगा इनके जैसा,
राम भक्त कोई दूजा
उनके ही रक्षक बन जाते,
जो करे राम की पूजा
इस ‘अमर’ के दुःख भी हरलो,
इस ‘अमर’ के दुःख भी हरलो
सबके दुःख हरने वाले,
श्रीं राम भक्त बजरंगी,
तेरे खेल है अजब निराले।।

लक्ष्मण को मुर्छित देखा,
तब राम बहुत घबराए
सूरज उगने से पहले,
संजीवनी बूटी लाए
तुम ही तो हो लक्ष्मण को,
तुम ही तो हो लक्ष्मण को
नव जीवन देने वाले,
श्रीं राम भक्त बजरंगी,
तेरे खेल है अजब निराले।।

अहिरावण राम लखन को,
छल से ले गया उठाकर
तुम राम लखन को लाए,
अहिरावण मारा जाकर
हो अजर अमर बजरंगी,
हो अजर अमर बजरंगी
तुम संकट हरने वाले,
श्रीं राम भक्त बजरंगी,
तेरे खेल है अजब निराले।।

श्री राम भक्त बजरंगी,
तेरे खेल है अजब निराले
प्रभु की सेवा में तुमने,
प्रभु की सेवा में तुमने
कितने ही काज सँवारे,
श्रीं राम भक्त बजरंगी,
तेरे खेल है अजब निराले।।

“श्री राम भक्त बजरंगी तेरे खेल है अजब निराले” भजन हमें यह एहसास कराता है कि हनुमान जी की कृपा से जीवन में आने वाली हर समस्या हल हो सकती है। उनका नाम स्मरण मात्र ही हर भय को दूर कर देता है और मन को शक्ति प्रदान करता है। हनुमान जी की भक्ति हमें यह भी सिखाती है कि सच्चे प्रेम और निष्ठा से अपने इष्ट के प्रति समर्पित रहना चाहिए। जब हम पूरी श्रद्धा से हनुमान जी का स्मरण करते हैं, तो वह हर संकट को हर लेते हैं और हमें सफलता की राह दिखाते हैं। आइए, प्रेम और भक्ति के साथ मिलकर जयकारा लगाएं बोलो बजरंग बली की जय!

Leave a comment