श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले तेरी महिमा अपरम्पार है

श्री डिग्गी वाले बाबा, देव निराले, तेरी महिमा अपरंपार है भजन डिग्गी कल्याणजी महाराज की अपार महिमा और चमत्कारी कृपा का गुणगान करता है। यह भजन दर्शाता है कि बाबा की दया दृष्टि जिस भी भक्त पर पड़ती है, उसके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं और उसे अपार सुख-शांति प्राप्त होती है। बाबा के भक्तों का विश्वास अटूट है, क्योंकि उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। यह भजन हमें भक्ति और श्रद्धा का मार्ग दिखाता है, जिससे हमें आध्यात्मिक शक्ति और आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।

Shri Diggi Wale Baba Dev nirale Teri Mahima Aprampar Hai

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है
रामधुन गाए सिंदूर सजाये,
चहूं ओर तेरी जय जयकार है
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है।।

भुजा गदा विराजे,
ध्वजा कर मे साजे
गल तेरे मोतियन हार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले
तेरी महिमा अपरम्पार है।।

बाबा रोग मिटाये
बाबा कष्ट भगाये,
बाबा सबका संकटहार है
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है।।

नित भोग लगाये
सियाराम धुन गाये,
दर भक्तो की लम्बी कतार है
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है।।

भक्त शीश झुकाये और
सर्व सुख पाये,
बाबा सबका पालनहार है
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है।।

राधे आरती उतारे
तेरा नाम उचारे,
कहे सबका बेड़ा पार है
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है।।

सुंदरकांड सुनाये
सब तुझको रिझाये,
मित्र मंडल भी बलिहार है
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है।।

श्री डिग्गी वाले बाबा देव निराले
तेरी महिमा अपरम्पार है,
रामधुन गाए सिंदूर सजाये
चहूं ओर तेरी जय जयकार है,
श्री डिग्गी वालें बाबा देव निराले,
तेरी महिमा अपरम्पार है।।

डिग्गी वाले बाबा केवल एक आराध्य नहीं, बल्कि भक्तों के संकटमोचक और तारणहार भी हैं। जब कोई सच्चे मन से उनकी शरण में आता है, तो बाबा उसकी झोली खुशियों से भर देते हैं। यह भजन हमें यह संदेश देता है कि जीवन में कितनी भी कठिनाइयाँ क्यों न आएं, अगर हम सच्चे मन से बाबा को पुकारते हैं, तो वे हमारे हर कष्ट को हर लेते हैं। उनका आशीर्वाद भक्तों को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्रदान करता है, जिससे वे जीवन की हर बाधा को पार कर सकते हैं।

Leave a comment