सालासर धाम की है ऐसी हस्ती | Salasar Dham Ki Hai Aisi Hasti

सालासर धाम की महिमा अपरंपार है, जहां स्वयं बालाजी महाराज भक्तों की पुकार सुनते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। सालासर धाम की है ऐसी हस्ती भजन हमें इस पावन धाम की महत्ता का एहसास कराता है, जहां लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर आते हैं और बालाजी के चरणों में अपना सिर झुकाते हैं। यह भजन भक्तों के मन में भक्ति और श्रद्धा की ज्योत जलाता है और हमें संकटमोचन की अनंत कृपा का अनुभव कराता है।

Salasar Dham Ki Hai Aisi Hasti

दया दिन रात यहाँ बरसती,
सालासर धाम की है ऐसी हस्ती,
धाम बाला जी का है यह प्यारा,
आने को दुनिया है तरसती,
सालासर धाम की है ऐसी हस्ती,
दया दिन रात यहाँ बरसती…..

धाम जग में यह अति निराला,
बसते है जहाँ बजरंगी बाला,
श्रद्धालु भक्तजन सब आते,
बड़े प्रेम से भजन सब गाते,
भक्ति की छाती ऐसी मस्ती,
सालासर धाम की है ऐसी हस्ती,
दया दिन रात यहाँ बरसती…..

आकर चरणों में जो शीश नवाते,
बाला जी की वो कृपा सब पाते,
मिटती उनकी व्याधि रोग विकार,
बजरंगी करते सबके सपने साकार,
हनुमान जी की कण कण अस्ति,
सालासर धाम की है ऐसी हस्ती,
दया दिन रात यहाँ बरसती…..

भव सागर में जिनकी डोले नैया,
बनते बजरंगी उनके खिवैया,
थाम रखते सदा हाथों पतवार,
लगाते उनका सदा बेड़ा पार,
भंवर पड़े पर डूबे ना कश्ती,
सालासर धाम की है ऐसी हस्ती,
राजीव दया दिन रात है यहाँ बरसती…….

जो भी सच्चे मन से सालासर बालाजी महाराज की शरण में आता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। “सालासर धाम की है ऐसी हस्ती” भजन से यदि आपका हृदय भक्तिभाव से भर गया है, तो आप “अंजनी के लाला सबके रखवाला” भी जरूर पढ़े, जिसमें हनुमान जी की अपार शक्ति और भक्तों के प्रति उनकी अनन्य भक्ति का वर्णन किया गया है। ???? जय बालाजी! जय हनुमान!

Leave a comment