सालासर बालाजी खाटू के श्री श्याम भजन लिरिक्स

सालासर बालाजी, खाटू के श्री श्याम भजन श्री सालासर बालाजी और खाटू श्याम जी की महिमा का गुणगान करता है। यह भजन उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष है जो इन दोनों महान देवताओं की भक्ति में लीन रहते हैं। सालासर बालाजी अपने भक्तों के संकट हरने वाले हैं, वहीं खाटू श्याम जी प्रेम और भक्ति के प्रतीक हैं। इस भजन में इन दोनों दिव्य शक्तियों की कृपा और भक्तों पर उनके आशीर्वाद का सुंदर वर्णन किया गया है।

Salasar Balaji Khatu Ke Shree Shyam Bhajan Lyrics

सालासर बालाजी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम।1।

बालाजी जो निशदिन ध्यावे,
जीवन में नहीं संकट आवे,
श्याम धणी को जो शीश नवावे,
भंडारे भर भर के लुटावे,
सच्चे मन से लो इनका नाम,
सालासर बाला जी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम।2।

बालाजी के हाथ में सोटो,
काम करे यो मोटो मोटो,
तीन बाण धारी है खाटू वाला,
बनता है हारे का सहारा,
करते है पूरण भक्तो के काम,
सालासर बाला जी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम।3।

‘संदीप शर्मा’ कोतबा वाला,
हरदम जपता दोनों की माला,
संकट में जो दिल से पुकारे,
खोलते ये किस्मत का ताला,
जपलो दोनों को सुबहो और शाम,
सालासर बाला जी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम।4।

सालासर बालाजी, खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी, दूजे हारे के है श्याम।5।

यदि जीवन में कोई कठिनाई हो या मन अशांत हो, तो सालासर बालाजी और श्री खाटू श्याम जी का नाम जपें, उनकी भक्ति में मन लगाएं और सच्चे हृदय से उनकी शरण में जाएं। उनकी कृपा से हर मनोकामना पूरी होगी और जीवन सुख-समृद्धि से भर जाएगा। जय श्री बालाजी! जय श्री श्याम! ????????

Leave a comment