राम नाम के दीवाने पूजे जिनको दुनिया माने भजन लिरिक्स

राम नाम के दीवाने पूजे जिनको दुनिया माने भजन हनुमान जी की भक्ति और उनके अद्भुत चरित्र का गुणगान करता है। यह भजन दर्शाता है कि कैसे हनुमान जी श्रीराम के प्रति समर्पित रहकर दुनिया के लिए भक्ति और शक्ति का प्रतीक बन गए। उनका राम नाम के प्रति प्रेम और निस्वार्थ सेवा भाव हर भक्त के लिए प्रेरणादायक है।

Ram Naam Ke Deewane Puje jinko Duniya Mane

राम नाम के दीवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।

राम रंग में रंगे हैं बाला,
रघुवर के हैं प्यारे
पग पग पल पल बाबा ने,
रघुवर के काज संवारे
ना भक्त कोई मेरे बाला सा,
इनकी शक्ति दुनिया माने,
भक्ति दुनिया जाने।
राम नाम के दिवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।

मूर्छा में जब पड़े लखन थे,
सब की आस थी टूटी
उठा के लेके पर्वत आये,
पर्वत पे थी बूटी
बलशाली ना कोई बजरंग सा,
राम जो कह दे पल में बाबा,
उनकी बात को माने।
राम नाम के दिवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।

महादेव के रूद्र ग्यारवें,
बाबा तुम हो कहाए
पवन देव से उड़ना सीखा,
विद्या सूर्य से पाए
दानी ना ज्ञानी कोई बाबा सा,
भर देते भण्डारे बाबा,
नाम जो इनका माने।
राम नाम के दिवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।

राम नाम के दीवाने,
पूजे जिनको दुनिया माने
सबके संकट मोचन प्यारे हनुमान हैं,
ये हैं अंजनी के प्यारे
बाबा लाल लंगोटे वाले,
तेरी महिमा तो सबसे महान है।।

राम नाम के दीवाने पूजे जिनको दुनिया माने भजन यह संदेश देता है कि सच्ची भक्ति और श्रद्धा से हनुमान जी को पूजने वाले भक्तों का कल्याण निश्चित होता है। वह केवल शक्ति के प्रतीक ही नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और निस्वार्थ प्रेम का आदर्श भी हैं। हनुमान जी की कृपा से भक्तों के जीवन में सुख-शांति आती है और वह हर संकट से उबरने की शक्ति प्राप्त करते हैं। जब भी जीवन में कठिनाई आए, तो पूरे विश्वास से राम भक्त हनुमान का नाम लें, क्योंकि उनके आशीर्वाद से हर मुश्किल आसान हो जाती है। जय श्री राम! जय हनुमान!

Leave a comment