राम जी के काज बनाये हनुमाना भजन लिरिक्स

राम जी के काज बनाए हनुमाना भजन भगवान हनुमान की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और अद्वितीय भक्ति का वर्णन करता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि हनुमान जी ने अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के हर कार्य को पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी निष्ठा और पराक्रम ने उन्हें भक्तों के लिए एक आदर्श बना दिया। जब यह भजन गाया जाता है, तो भक्तगण हनुमान जी की अपार शक्ति और उनके श्रीराम के प्रति प्रेम को अनुभव करते हैं, जिससे उनके मन में भक्ति और श्रद्धा की लहर उमड़ पड़ती है।

Ram ji ke Kaj banaye Hanuman

राम जी के काज बनाये हनुमाना…
बूटी संजीवनी लाए,
प्राण लक्ष्मण के बचाए…
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

पवन से तेज गति चले हनुमाना…
सूरज उगने नहीं पाया,
चमत्कार दिखलाया…
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

श्री राम बोले अब देर ना लगाओ…
दे दो बूटी संजीवन,
मेरे लक्ष्मण को दो जीवन…
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

पीस छान वेद जी ने बूटी जो बनाई…
दी जब लक्ष्मण जी को बूटी,
मूर्छा लक्ष्मण जी की टूटी…
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

स्नेह से श्रीराम जी की आँखे भर आयी…
उनका मन हर्षाया,
गले हनुमत को लगाया…
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

अजर अमर रहो वीर हनुमाना…
राम दे रहे वरदान,
सदा ऊँची रहे शान…
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

राम जी के काज बनाये हनुमाना…
बूटी संजीवनी लाए,
प्राण लक्ष्मण के बचाए…
वीर बजरंगी बजरंगी,
राम जी के काज बनाए हनुमाना।।

हनुमान जी केवल शक्ति और पराक्रम के प्रतीक ही नहीं, बल्कि प्रेम, सेवा और समर्पण की सजीव मूर्ति भी हैं। यह भजन हमें यह प्रेरणा देता है कि सच्ची भक्ति का अर्थ केवल ईश्वर की आराधना करना नहीं, बल्कि उनके कार्यों को अपने जीवन में उतारना भी है। जब हम निष्काम भाव से अपने कार्य करते हैं और अपने जीवन को धर्म और सेवा के मार्ग पर चलाते हैं, तब हम भी हनुमान जी के दिखाए पथ पर अग्रसर होते हैं। उनका संपूर्ण जीवन हमें यह सिखाता है कि भगवान के कार्य में अटूट श्रद्धा और समर्पण ही सबसे बड़ा धर्म है।

Leave a comment