राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना भजन लिरिक्स

प्रिय भक्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक अत्यंत मनमोहक भजन राम भगत हनुमान बालाजी मेरे घर आना इस भजन में हम अपने प्रिय भगवान हनुमान जी से निवेदन करते हैं कि वे हमारे घर पधारें और अपने आशीर्वाद से हमारा जीवन रोशन करें। हनुमान जी, जो श्री राम के परम भक्त हैं, वे हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और उनके दुखों को दूर करते हैं। इस भजन के माध्यम से हम हनुमान जी के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं। आइए, हम सब मिलकर इस भजन का गायन करें और हनुमान जी की महिमा का अनुभव करें।

Ram Bhagat Hanuman Balaji Mere Ghar Aana

राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना
बिल्कुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

बाबा थारे पैर मेरे,
घर पड़ जाए
तेरा मेरा मेरा तेरा,
प्रेम बढ़ जाए
एक बार बनके मेहमान,
बालाजी मेरे घर आना
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

आज सारी रात बाबा,
भजन सुनाएँगे
नाचेंगे झूम झूम,
तुझको मनाएँगे
रख लो ग़रीबों का भी मान,
बालाजी मेरे घर आना
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

भक्तो की अर्जी पे,
मोहर लगाओ
संकट मिटाओ जरा,
दर्शन दिखाओ
तुमसे है मेरी पहचान,
बालाजी मेरे घर आना
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

आज सारी रात बाबा,
बज़ेगी शहनाई
ज्योति जगेगी और,
बटेगी मिठाई
कर दो हमारा कल्याण,
बालाजी मेरे घर आना
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

राम भगत हनुमान,
बालाजी मेरे घर आना
बिल्कुल बगल में मकान,
बालाजी मेरे घर आना
राम भगत हनूमान,
बालाजी मेरे घर आना।।

इस भजन ने हमें हनुमान जी की शक्ति और उनके प्रति हमारी श्रद्धा को एक नई दिशा दी है। जैसे हनुमान जी ने राम जी के प्रति अपनी पूरी निष्ठा और श्रद्धा दिखाई, वैसे ही हमें भी अपने जीवन में भक्ति और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हनुमान जी के अन्य भजन जैसे हनुमान चालीसा और राम भक्त हनुमान के माध्यम से हम उनके आशीर्वाद को महसूस कर सकते हैं। जय श्री राम और जय बजरंगबली!

Share

Leave a comment