मस्त मगन हो नाचे हमारो वीर हनुमाना

मस्त मगन हो नाचे हमारो वीर हनुमाना भजन, बजरंगबली की भक्ति और आनंदमय स्वरूप का सुंदर वर्णन करता है। यह भजन हनुमान जी के अनन्य प्रेम और भक्ति को दर्शाता है, जब वे अपने आराध्य श्रीराम के नाम में लीन होकर नृत्य करते हैं और भक्तों को भी अपनी भक्ति में मग्न कर देते हैं। उनकी भक्ति से संपूर्ण संसार आलोकित होता है, और भक्तों के जीवन में संकट दूर होकर सुख-समृद्धि का वास होता है।

Mast Magan Ho Naache Hamaro Veer Hanumana

मस्त मगन हो नाचे,
हमारो वीर हनुमाना।।

हाथों में करताल लिए है,
गावे राम के गाना,
हमारो वीर हनुमाना।।

लाल लंगोटा तन पे सेंदुर,
करे राम गुणगाना,
हमारो वीर हनुमाना।।

पावों में वो घुंघरू बांधे,
नाच रहो बलबाना,
हमारो वीर हनुमाना।।

कुद कूद के नाचे बीरा,
फूला नही समाना,
हमारो वीर हनुमाना।।

राम राम गुण गावें राजेन्द्र,
दया दृष्टी बरसाना,
हमारो वीर हनुमाना।।

मस्त मगन हो नाचे,
हमारो वीर हनुमाना।।

हनुमान जी का भजन हर भक्त के मन में भक्ति, प्रेम और ऊर्जा का संचार करता है। जब बजरंगबली स्वयं राम नाम में मस्त मगन होकर नृत्य करते हैं, तो यह दृश्य भक्तों के हृदय को भावविभोर कर देता है। जो भी सच्चे मन से हनुमान जी की भक्ति करता है, उसके जीवन में कोई भी विपत्ति ज्यादा देर तक टिक नहीं सकती। आइए, हम भी हनुमान जी की भक्ति में मगन होकर उनका गुणगान करें। जय श्री राम! जय बजरंगबली! 🚩🙏

Share

Leave a comment