लेकर राम जी की माला नाचे हनुमत बजरंग बाला लिरिक्स

लेकर राम जी की माला, नाचे हनुमत बजरंग बाला भजन हनुमान जी की अपार भक्ति, प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। यह भजन बताता है कि हनुमान जी हर क्षण श्रीराम के नाम का जाप करते हैं और उनकी भक्ति में मगन होकर आनंद से नृत्य करते हैं। यह भजन भक्ति की उस अनूठी शक्ति को दर्शाता है, जो भक्त और भगवान के बीच अटूट प्रेम का सेतु बनाती है।

Lekar Ram Ji Ki Mala Nache hanumat Bajrang Bala

लेकर राम जी की माला,
नाचे हनुमत बजरंग बाला
तू भी नचले थोड़ा आज,
तेरे पुरण होंगे काज की
हनुमत भक्तों रखवाला,
हनुमत भक्तों रखवाला।।

सिता माँ का पता लगा कर होय३,
लंका को जलाया रावण को डराकर होय
तूने सारे बाग उजारे,
राक्षस है सब संघारे
कर आए प्रभु का काज,
बोलो जय जय सिया राम
हनुमत भक्तों रखवाला,
हनुमत भक्तों रखवाला।।

लक्ष्मण को बचाया संजीवन लाया होय३,
अहिरावण को मारा पाताल में आया होय
राम को विजयी बनाया,
विभीषण राज दिलाया
पर किया ना कभी अभिमान,
बोलो जय जय सिया राम
हनुमत भक्तों रखवाला,
हनुमत भक्तों रखवाला।।

राम रसायन पास तुम्हारे होय३,
सदा रहत हो श्री राम के प्यारे होय
‘हितेश’ तेरा गुण गावे,
प्रगति भी तुम्हे मनावे
तुम्हे भजन सुनाए आज,
बोलो जय जय सिया राम
हनुमत भक्तों रखवाला,
हनुमत भक्तों रखवाला।।

लेकर राम जी की माला,
नाचे हनुमत बजरंग बाला
तू भी नचले थोड़ा आज,
तेरे पुरण होंगे काज की
हनुमत भक्तों रखवाला,
हनुमत भक्तों रखवाला।।

हनुमान जी का संपूर्ण जीवन प्रभु श्रीराम की सेवा और भक्ति में समर्पित था। इस भजन के माध्यम से हमें यह सिखने को मिलता है कि जब हम अपने मन, वचन और कर्म से प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन होते हैं, तो हमारे जीवन के सभी संकट स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं। हनुमान जी न केवल बल, बुद्धि और भक्ति के प्रतीक हैं, बल्कि वे हमें यह भी सिखाते हैं कि सच्ची श्रद्धा और सेवा ही हमें ईश्वर के निकट ले जाती है।

Leave a comment