कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम लिरिक्स

कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम भजन भगवान हनुमान जी की करुणा और कृपा का वर्णन करता है। भक्त अपने आराध्य केसरी नंदन हनुमान जी से अपने छोटे-से कार्य को पूर्ण करने की विनती करता है, क्योंकि वह जानता है कि बजरंगबली संकटमोचक हैं और हर भक्त की पुकार अवश्य सुनते हैं।

Keejo Kesari Ke Laal Mera Chota Sa Ye Kaam Lyrics

कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम,
मेरी राम जी से कह देना। जय सियाराम,
मैं राम संग जपता, तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना, जय सियाराम।।

दीन हीन के सहारे, महावीर तुम हो।
अपने भक्तों की जगाते, तकदीर तुम हो।
अपने भक्तों की जगाते, तकदीर तुम हो।
हर दुखिया का हाथ, तुम लेते हो थाम,
मेरी राम जी से कह देना, जय सियाराम,
मैं राम संग जपता, तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना, जय सियाराम॥

महाबली महायोद्धा, महासंत तुम हो,
लाते सूखे हुए बागों में, बसंत में तुम हो,
लाते सूखे हुए बागों में, बसंत में तुम हो।
तेरी भक्ति से आत्मा को, मिलता आराम,
मेरी राम जी से कह देना, जय सियाराम,

मैं राम संग जपता, तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना, जय सियाराम॥

पूरी सदा ही हमारी, हर आस करना,
बाबा भक्तों को कभी ना, निराश करना,
बाबा भक्तों को कभी ना, निराश करना।

दोनों चरण तुम्हारे, ‘लख्खा’ के सुखधाम,
मेरी राम जी से कह देना, जय सियाराम,
मैं राम संग जपता, तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना, जय सियाराम॥

कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम,
मेरी राम जी से कह देना, जय सियाराम,
मैं राम संग जपता, तुम्हारा सदा नाम,
अपने राम जी से कह देना, जय सियाराम॥

यह Keejo Kesari Ke Laal Mera Chota Sa Ye Kaam भजन हमें श्रद्धा और समर्पण की शक्ति का एहसास कराता है। जब हम पूरी आस्था से हनुमान जी का स्मरण करते हैं, तो वे हमारे हर छोटे-बड़े कार्य को सहजता से पूर्ण कर देते हैं। बस हमें सच्चे मन और प्रेम से उनका ध्यान करना है, और उनकी कृपा सदैव बनी रहेगी। जय श्रीराम! जय हनुमान।

Share

Leave a comment