जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए भजन लिरिक्स

श्री हनुमान जी का जीवन हमें निःस्वार्थ भक्ति और अद्वितीय वीरता की सीख देता है। जब भी हम प्रभु श्रीराम के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को याद करते हैं, मन भक्ति और श्रद्धा से भर जाता है। जो खेल गए प्राणों पे श्री राम के लिए भजन हमें उन्हीं भक्तों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना प्रभु के चरणों में समर्पण किया। यह भजन न केवल श्री हनुमान जी की वीरता का वर्णन करता है, बल्कि हमें भी उनकी तरह दृढ़ विश्वास रखने की प्रेरणा देता है। तो आइए, इस पावन भजन के माध्यम से रामभक्ति के इस अद्भुत भाव को आत्मसात करें।

Jo Khel Gaye Prano Pe Shri Ram Ke Liye

जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

सागर को लांघ के इसने,
सीता का पता लगाया
प्रभु राम नाम का डंका,
लंका में बजा के आया,
माता अंजनी की
माता अंजनी की ऐसी,
संतान के लिए
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

लक्ष्मण को बचाने की जब,
सारी आशाए टूटी
ये पवन वेग से जाकर,
लाए संजीवन बूटी
पर्वत को उठाने,
पर्वत को उठाने वाले,
बलवान के लिए
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

सालासर में भक्तो के,
ये पूरी करे मुरादे
मेहंदीपुर में ये ‘सोनू’,
दुखियों के दुखड़े काटे
दुनिया से निराले,
दुनिया से निराले इसके
दोनों धाम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

जो खेल गए प्राणों पे,
श्री राम के लिए
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए,
जो खेल गए प्राणो पे
श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,
मेरे हनुमान के लिए।।

इसी तरह के हजारों भजनों को
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

हनुमान जी का प्रेम, समर्पण और शक्ति हमें हर संकट से उबरने की प्रेरणा देता है। जब भी हम सच्चे मन से उनका स्मरण करते हैं, वह हमारी हर बाधा को दूर कर देते हैं। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो आप राम के भक्त हनुमत बजरंगबली अपने चरणों में ऐसे बिठाना हमें भजन भी जरूर पढ़ें, जिसमें हनुमान जी की करुणा और कृपा का सुंदर वर्णन किया गया है।

Leave a comment