झूम झूम नाचे देखो बजरंग बाला भजन लिरिक्स

झूम झूम नाचे देखो बजरंग बाला भजन भगवान हनुमान जी की अपार भक्ति और आनंदमय स्वरूप को दर्शाता है। जब भक्त सच्चे मन से हनुमान जी का स्मरण करते हैं, तो उनके जीवन में उत्साह, जोश और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह भजन हमें सिखाता है कि भक्ति केवल आराधना नहीं, बल्कि एक आनंदमय अनुभव है, जहां भक्त भी अपने आराध्य के साथ झूम उठता है।

Jhum Jhum Nache Dekho Bajrang Bala Bhajan Lyrics

झूम झूम नाचे देखो बजरंग बाला,
बजरंग बाला,
श्री राम का सेवक माँ अंजनी का लाला।
जिसने रावण को डराया,
सीता मां का पता लगाया,
जिसने लंका को चूर-चूर कर डाला।

झूम झूम नाचे देखों बजरंग बाला,
बजरंग बाला,
श्री राम का सेवक माँ अंजनी का लाला॥

लगी लक्ष्मण को शक्ति महान देखो,
भरके हुंकार उड़ गए हनुमान देखो।
द्रोणगिरी पर्वत को काबू करने वाला,
द्रोणगिरी पर्वत को काबू करने वाला,
श्री राम का सेवक मां अंजनी का लाला॥

कहते हनुमत वो वस्तु है किस काम की,
जिसमें दिखती छवि ना मेरे राम की।
सारे मणके फेंक दिए हैं तोड़ी माला,
सारे मणके फेंक दिए हैं तोड़ी माला,
श्री राम का सेवक मां अंजनी का लाला॥

विभीषण बोले आज सरेआम देखूं,
क्या तेरे मन में बसे मैं श्री राम देखूं।
सीना फाड दिखाया ना गड़बड़ घोटाला,
सीना फाड दिखाया ना गड़बड़ घोटाला,
श्री राम का सेवक मां अंजनी का लाला॥

ये बल बुद्धि के सागर तू नाम लिए जा,
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा।
इनकी कृपा से खुलता किस्मत का ताला,
इनकी कृपा से खुलता किस्मत का ताला,
श्री राम का सेवक मां अंजनी का लाला॥

झूम झूम नाचे देखो बजरंग बाला,
बजरंग बाला,
श्री राम का सेवक माँ अंजनी का लाला।
जिसने रावण को डराया,
सीता मां का पता लगाया,

जिसने लंका को चूर-चूर कर डाला।
झूम झूम नाचे देखों बजरंग बाला,
बजरंग बाला,
श्री राम का सेवक माँ अंजनी का लाला।।

Jhum Jhum Nache Dekho Bajrang Bala भजन यह संदेश देता है कि जब हम श्रद्धा से भगवान हनुमान जी की भक्ति में लीन होते हैं, तो हर चिंता, भय और दुख स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं। उनकी कृपा से जीवन में आनंद, शक्ति और विजय का संचार होता है।
जब भी मन भारी लगे या जीवन में कोई कठिनाई आए, तो उनका नाम लेकर भक्ति में झूम उठें – यही सच्ची भक्ति है। जय श्रीराम! जय बजरंगबली।

Share

Leave a comment