जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले लिरिक्स

जय बजरंगी बोले वो कभी ना डोले भजन हनुमान जी की अडिग भक्ति और उनके अद्वितीय साहस को प्रकट करता है। इस भजन में हनुमान जी की अपार शक्ति और विश्वास का गीत है, जो यह दर्शाता है कि जो सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करता है, वह जीवन की हर कठिनाई से पार पा जाता है।

Jay Bajrangi Bole Vo Kabhi Na Dole Lyrics

बोले बोले रे जयकारा,
जो बाबा का बोले,
जय बजरंगी बोले,
वो कभी ना डोले,
जय बजरंगी बोलें,
वो कभी ना डोले।1।

केसरी नंदन हे जगवंदन,
केसरी नंदन हे जगवंदन,
अंजनी माँ का लाला,
सबसे बढ़कर शक्ति तेरी,
तेरा रूप निराला,
गदा हाथ में लाल लंगोटा,
सिर पे मुकुट निराला,
तन पे लाल सिंदूर लगा के,
लाल देह कर डाला,
तेरे द्वार पे खड़े है,
तेरे भक्त भोले,
जय बजरंगी बोलें,
वो कभी ना डोले।2।

श्री राम का सीता माँ को,
श्री राम का सीता माँ को,
जब सन्देश सुनाया,
अजर अमर रहने का तूने,
वर माता से पाया,
तन मन में तेरे राम बसे है,
राम से ऐसा नाता,
निशदिन राम रटन की तुम तो,
फेरते रहते माला,
पत्ते पत्ते डाली डाली में,
तू राम टटोले,
जय बजरंगी बोलें,
वो कभी ना डोले।3।

बोले बोले रे जयकारा,
जो बाबा का बोले,
जय बजरंगी बोले,
वो कभी ना डोले,
जय बजरंगी बोलें,
वो कभी ना डोले।4।

इस भजन के द्वारा हम हनुमान जी की महिमा को स्वीकारते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उनकी भक्ति में डूबकर हम हर प्रकार के संकटों से बाहर निकल सकते हैं और उनका आशीर्वाद हमारे जीवन को सरल और सुखमय बना सकता है। जय बजरंगबली!

Leave a comment