जब जब इनके भक्तों पे कोई संकट आता है भजन लिरिक्स

हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है, क्योंकि जब भी उनके भक्त किसी कठिनाई में होते हैं, वे सहारा देने आ जाते हैं। जब जब इनके भक्तों पे कोई संकट आता है भजन भी इसी भाव को व्यक्त करता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि बजरंगबली की कृपा से कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। उनकी भक्ति और नाम-स्मरण मात्र से सभी दुख दूर हो जाते हैं।

Jab Jab inke bhakto Pe Koi Sankat Aata Hai

जब जब इनके भक्तों पे…
कोई संकट आता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है।।

जिसके घर में जलती है…
बजरंगबली की ज्योति,
उसके घर में किसी चीज की…
कभी कमी ना होती,
उस घर में धन दौलत बाबा…
खुद बरसाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला…
पल में दौड़ा आता है।।

नहीं तेरे सुनवाई होइये…
ना मुमकिन है भैया,
सुख में दुःख में बजरंगी ही…
साथ निभाता है,
मेरा लाल लंगोटे वाला…
पल में दौड़ा आता है।।

जड़ से खत्म करे संकट को,
वो भारी से भारी…
इसके जैसा बलि ना कोई,
देखि दुनिया सारी…
‘नरसी’ तभी तो ये,
संकट मोचन कहलाता है…
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है।।

जब जब इनके भक्तों पे,
कोई संकट आता है…
मेरा लाल लंगोटे वाला,
पल में दौड़ा आता है।।

हनुमान जी के प्रति श्रद्धा और प्रेम हमें साहस, बल और धैर्य प्रदान करता है। यह भजन हमें यह विश्वास दिलाता है कि अगर हम सच्चे मन से हनुमान जी को पुकारेंगे, तो वे अवश्य हमारी सहायता करेंगे। उनके आशीर्वाद से जीवन की हर कठिनाई को पार किया जा सकता है। इसलिए, हमें सदैव उनके आदर्शों को अपनाकर, सच्चाई और निष्ठा के पथ पर चलना चाहिए। जय बजरंगबली!

Leave a comment