हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे भजन लिरिक्स

हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे भजन हमें उस गहरी भक्ति का एहसास कराता है, जो हनुमान जी ने भगवान श्रीराम के प्रति दर्शाई थी। जब प्रभु श्रीराम जंगलों में भटक रहे थे, तब हनुमान जी ने उनकी खोज में अपने समर्पण और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। यह भजन हमें भी यह सीख देता है कि सच्ची भक्ति में समर्पण और प्रेम होना जरूरी है।

Hanumat Dundh Rahe Kisi Ne Mere Ram Dekhe

हनुमत ढूंढ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे
बजरंग पूछ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे
राम देखे भगवान देखे,
राम देखे भगवान देखे
वन को जाते हुए,
किसी ने प्रभु राम देखे।।

हनुमत तेरे राम,
विश्वामित्र संग देखे
ताड़का को मारते हुए,
हनुमान तेरे राम देखे
हनुमत ढूंढ़ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे।।

हनुमत तेरे राम मैंने
केवट संग देखे,
नैया में बैठे हुए,
हनुमान तेरे राम देखे
हनुमत ढूंढ़ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे।।

हनुमत तेरे राम,
चित्रकूट पे बैठे
तिलक लगाते हुए,
हनुमान तेरे राम देखे
हनुमत ढूंढ़ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे।।

हनुमत तेरे राम मैंने,
शबरी घर देखे
मीठे बैर खाते हुए,
हनुमान तेरे राम देखे
हनुमत ढूंढ़ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे।।

हनुमत तेरे राम,
रणभूमि में देखे
तीर चलाते हुए,
हनुमान तेरे राम देखे
हनुमत ढूंढ़ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे।।

हनुमत ढूंढ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे
बजरंग पूछ रहे,
किसी ने मेरे राम देखे
राम देखे भगवान देखे,
राम देखे भगवान देखे
वन को जाते हुए,
किसी ने प्रभु राम देखे।।

हनुमान जी का समर्पण हमें दिखाता है कि जब भक्त सच्चे मन से भगवान को पुकारता है, तो भगवान स्वयं उसकी राह दिखाते हैं। हनुमत ढूंढ रहे किसी ने मेरे राम देखे भजन, हनुमान जी की अखंड भक्ति और प्रभु श्रीराम के प्रति उनके प्रेम को उजागर करता है। यदि यह भजन सुनकर आपका मन भक्तिरस में डूब गया है, तो दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं भजन भी जरूर पढ़ें, जो ईश्वर की सर्वशक्तिमानता को दर्शाता है। जय श्रीराम! जय बजरंग बली!

Leave a comment