हनुमान जी हनुमान जी दया भक्तो पे करदो हनुमान जी

हनुमान जी, हनुमान जी, दया भक्तों पे कर दो हनुमान जी यह भजन उन श्रद्धालुओं की भावनाओं को प्रकट करता है जो संकटमोचन हनुमान जी की कृपा के इच्छुक हैं। जीवन में जब मुश्किलें बढ़ती हैं और मन विचलित होता है, तब बजरंगबली की भक्ति हमें शक्ति, साहस और आत्मविश्वास प्रदान करती है। यह भजन एक भक्त की सच्ची प्रार्थना है, जिसमें वह हनुमान जी से अपनी कृपा बरसाने की विनती करता है।

Hanuman Ji Hanuman Ji Daya bhakton Pe kar Do

हनुमान जी हनुमान जी,
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी
तेरे द्वार पे जो आए,
फूल भावना के लाए
उनकी झोलियाँ भर दो हनुमान जी,
हनुमान जी हनूमान जी,
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।

हे कंचन वर्ण प्रभु रघुवर के प्यारे,
दिन हिन निर्बल संग सहारे
तेरे चरण कमलो में आए पुजारी,
तेरे चरण कमलो में आए पुजारी,
हे बलवंत कीजो रे रक्षा हमारी
हनुमान जी हनुमान जी,
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।

हे गुणवान योद्धा है दाता कपीश्वर,
तेरे रोम रोम में रमे हुए है ईश्वर
हे वेदों के ज्ञाता है करुणा के सागर,
हे वेदों के ज्ञाता है करुणा के सागर,
नहीं कोई श्रष्टि में तेरे बराबर
हनुमान जी हनूमान जी,
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।

जो सिंदूर श्रद्धा से करते है अर्पण,
उन्हें तुझसे मिलता है सुख शांति और धन
जहाँ पर तुम्हारी है शक्ति के पहरे,
जहाँ पर तुम्हारी है शक्ति के पहरे,
वहां भुत टिकते ना पिशाच ठहरे
हनुमान जी हनूमान जी,
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।

तुम्ही कष्ट हर्ता शशि और रवि के,
तुम करते मनोरथ हो पुरे सभी के
सुनो रे हे लंका दहन करने वाले,
सुनो रे हे लंका दहन करने वाले,
तुम्ही तो खिवैया हो जग के निराले
हनुमान जी हनुमान जी,
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।

हनुमान जी हनुमान जी,
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी,
तेरे द्वार पे जो आए
फूल भावना के लाए,
उनकी झोलियाँ भर दो हनुमान जी
हनुमान जी हनूमान जी,
दया भक्तो पे करदो हनुमान जी।।

हनुमान जी की भक्ति से बड़ा कोई संबल नहीं, क्योंकि वे अपने भक्तों के हर संकट का नाश करने वाले हैं। उनकी महिमा अपरंपार है, और उनकी कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। अगर यह भजन आपके मन को भक्तिभाव से भर रहा है, तो हर मन के संकट हरता ये संकट मोचन दाता और राम के दास रस्ता दिखा दो जैसे भजनों को भी अवश्य सुनें और अपने हृदय में भक्ति की लौ प्रज्वलित करें।

Leave a comment