दर्शन कर लो रे भक्तो मेहंदीपुर धाम का भजन लिरिक्स

“दर्शन कर लो रे भक्तो मेहंदीपुर धाम का” भजन मेहंदीपुर बालाजी के दिव्य धाम की महिमा का गुणगान करता है। यह भजन भक्तों को प्रेरित करता है कि वे इस पावन स्थल के दर्शन करें और बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करें। मेहंदीपुर धाम अपनी चमत्कारी शक्तियों और भक्तों के कष्ट हरने के लिए प्रसिद्ध है।

Darshan Kar Lo Re Bhakto Mehandipur Dham Ka Bhajan Lyrics

दर्शन कर लो रे भक्तो, मेहंदीपुर धाम का,
डंका बाजे है यहाँ पे, बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों, मेहंदीपुर धाम का।।

ये सच्चा दरबार यहाँ पे, रहते बजरंग बाला,
अंजनी माँ के लाला, प्रेतराज भैरो संग जी के,
भूतो का ये दीवाना, जादू करे निराला,
चर्चा है भारी है जग में, इनके तो काम का,
डंका बाजे है यहाँ पे, बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों, मेहंदीपुर धाम का।।

इस मंदिर में आकर देखो, मूरत राम सिया की,
मूरत राम सिया की, बड़े ही मनभावन है भक्तो,
यहाँ पे इनकी झांकी, सबके मन को भाति,
प्यारा नज़ारा यहाँ तो, आठों ही याम का,
डंका बाजे है यहाँ पे, बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों, मेहंदीपुर धाम का।।

ये है पंचमुखी हनुमाना, शक्ति इनकी भारी,
ये शिव के अवतारी, करके इनको नमन यहाँ पे,
लौटते है नर नारी, इनकी महिमा न्यारी,
सारा ही खेल ये तो, प्रभु श्री राम का,
डंका बाजे है यहाँ पे, बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों, मेहंदीपुर धाम का।।

दर्शन कर लो रे भक्तो, मेहंदीपुर धाम का,
डंका बाजे है यहाँ पे, बाबा के नाम का,
दर्शन कर लो रे भक्तों, मेहंदीपुर धाम का।।

बालाजी महाराज के दर्शन मात्र से ही भक्तों को अद्भुत शांति और ऊर्जा की अनुभूति होती है। यह भजन हमें विश्वास दिलाता है कि जो भी सच्चे हृदय से मेहंदीपुर धाम में श्री बालाजी की शरण में आता है, उसके जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं। उनकी कृपा से हर बाधा समाप्त होती है, और भक्त को मानसिक और आध्यात्मिक शांति प्राप्त होती है।

Leave a comment