छाई है खुशियां जन्मदिन आया है हनुमान जी भजन

छाई है खुशियां, जन्मदिन आया है हनुमान जी भजन हनुमान जन्मोत्सव की पावन घड़ी को समर्पित है। यह भजन बजरंगबली के भक्तों के हर्ष और उल्लास को दर्शाता है, जब वे उनके जन्मदिवस को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं। इस भजन के माध्यम से भक्तों की भावनाएं व्यक्त होती हैं कि आज का दिन विशेष है, क्योंकि संकटमोचन हनुमान जी स्वयं पृथ्वी पर अवतरित हुए थे।

Chhai Hai Khushiya Janmdin Aaya Hai Hanuman Ji Bhajan

छाई है खुशियां जन्मदिन आया है,
बालाजी तेरे भक्त का मन हर्षाया है।
मांग लो दीवानों जितना भी चाहे,
बालाजी ने अपना माल लुटाया है॥

चड़ गई मस्ती तेरी दरबार ऐसा है,
पागल दीवाना हो गया श्रृंगार ऐसा है।
बरस रही है कृपा आनंद छाया है,
बालाजी तेरे भक्त का मन हर्षाया है॥

सज गए है बालाजी है ना कसर बाकी,
मन बसेरा कर रही हनुमान की झांकी।
जब जो मांगा है वो इनसे पाया है,
बालाजी तेरे भक्त का मन हर्षाया है॥

बज रहा डंका जहां में शोर है ऐसा,
है हजारों भक्त ना हनुमान के जैसा।
‘केशव’ कीर्तन में क्या रंग जमाया है,
बालाजी तेरे भक्त का मन हर्षाया है॥

छाई है खुशियां जन्मदिन आया है,
बालाजी तेरे भक्त का मन हर्षाया है।
मांग लो दीवानों जितना भी चाहे,
बालाजी ने अपना माल लुटाया है॥

हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के लिए उमंग, आस्था और ऊर्जा से भरने वाला पर्व होता है। Chhai Hai Khushiya Janmdin Aaya Hai Hanuman Ji Bhajan इस आनंद को शब्दों में समेटता है और हमें यह संदेश देता है कि आज के दिन हमें हनुमान जी की भक्ति में लीन होकर, सेवा और सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए। जब हम उनके भजनों जैसे – चलो चले हम मंदिर में किसका इंतज़ार है, म्हारा कामखेड़ा सरकार जी ने खम्मा रे खम्मा, मन उदास हो तो एक काम किया करो का गान करते हैं, तो वे हमारे जीवन की हर बाधा दूर कर देते हैं और हमें साहस, शक्ति और सफलता का आशीर्वाद देते हैं।

Share

Leave a comment