नाम मेरा हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स

नाम मेरा हनुमान भजन हनुमान जी की शक्ति, भक्ति और उनके अद्भुत पराक्रम का गुणगान करता है। यह भजन हमें याद दिलाता है कि हनुमान जी केवल राम भक्त ही नहीं, बल्कि स्वयं भगवान का ही स्वरूप हैं। जब भी कोई भक्त संकट में होता है, हनुमान जी उसके सहायक बनकर उसके कष्टों को हर लेते हैं। इस भजन के माध्यम से भक्त अपने आराध्य के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करता है और उनकी महिमा का गुणगान करता है।

Charanon ka Das Mata Naam mera Hanuman

हाथ जोड़कर के विनती करता,
धरता प्रभु का ध्यान,
चरणों का दास माता
नाम मेरा हनुमान,
चरणों का दास माता,
नाम मेरा हनूमान।।

ईष्ट देव मेरे दशरथ नंदन,
राम नाम का प्यारा
रोम रोम में बसा हुआ,
कौशल्या राज दुलारा
अवधपुरी का सितारा मेरा,
अवधपुरी की शान
चरणों का दास माता,
नाम मेरा हनूमान।।

माया से नही बनी अंगूठी,
बनी अवध के धाम की
जनक नंदनी लेकर आया,
आज निशानी राम की
मेरे प्रभु श्री राम की तू,
कर ले माँ पहचान
चरणों का दास माता,
नाम मेरा हनूमान।।

ब्रह्मरूप वनवासी योगी,
मुनियो के हितकारी
रक्षा करी थी यज्ञ की जाकर,
मारे दुष्टाचारी
अहिल्या पार उतारी नारी,
बनकर करुणा निधान
चरणों का दास माता,
नाम मेरा हनूमान।।

हाथ जोड़कर के विनती करता,
धरता प्रभु का ध्यान,
चरणों का दास माता
नाम मेरा हनुमान,
चरणों का दास माता,
नाम मेरा हनूमान।।

हनुमान जी का नाम स्वयं में ही एक शक्तिशाली मंत्र है, जो हर भय को नष्ट कर देता है और आत्मविश्वास को बढ़ाता है। नाम मेरा हनुमान भजन हमें यह संदेश देता है कि यदि हम अपने जीवन में हनुमान जी की निस्वार्थ सेवा, समर्पण और भक्ति को अपना लें, तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती।

जब भी जीवन में कठिनाइयाँ आएं, हनुमान जी का स्मरण करें और इस भजन को गाकर उनकी कृपा प्राप्त करें। संकटमोचन हनुमान जी की कृपा से हर समस्या का हल मिलेगा और जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहेगी। जय बजरंग बली! 🚩

Share

Leave a comment