बता हनुमान पियारा रे भाई, कुण से देश ते आया भजन भक्तों के मन में उठने वाले उस भाव को प्रकट करता है जो हनुमान जी की महिमा और उनके दिव्य स्वरूप को जानने की उत्सुकता रखता है। वे रामभक्ति की पराकाष्ठा हैं और अपनी अनन्य निष्ठा व अपार शक्ति से भक्तों के संकट हरने वाले संकटमोचन कहलाते हैं। इस भजन के माध्यम से हम उनकी महानता को पहचानते हैं और उनके दिव्य गुणों की महिमा का गुणगान करते हैं।
Bta Hanuman piyara Re Bhai Kun Se Desh Te Aaya
बता हनुमान पियारा रे,
भाई कुण से देश ते आया।
मुद्रिका लेकर आयो निशानी,
मनै तू लागे कोई बलवानी।
समन्दर लांघ के खारा रे,
भाई कुण से देश ते आया।
घणा जोखम था फेर भी आया,
मेरे रघुवर का संदेशा ल्याया।
बता के लागै तू म्हारा रे,
भाई कुण से देश ते आया।
क्यूं मनै सोने का मृग देखा,
क्यूं मनै लांघी लक्ष्मण रेखा।
बिछड़ गया राम हमारा रे,
भाई कुण से देश ते आया।
भरोसो राख रामजी आसी,
यो रावण करणी को फळ पासी।
के धरम कदै नही हारा रे।
माई मैं भारत देश ते आया,
मनै श्री राम भिजाया रे।
माई मैं भारत देश ते आया।
सब भग्तां संग अम्बरीष गावै,
माँ सीता हनुमत ने बतळावै
तू बेगो आई दुबारा रे।
भाई कुण से देश ते आया
मनै श्री राम भिजाया रे,
माई मैं भारत देश ते आया।
बता हनुमान पियारा रे,
भाई कुण से देश ते आया।
Bta Hanuman piyara Re Bhai Kun Se Desh Te Aaya भजन हमे हनुमान जी की उपस्थिति का अहसास करता है, और हर भक्त के हृदय में है सच्ची श्रद्धा और प्रेम का संचार करता है। हनुमान जी का नाम लेने से न केवल भय दूर होता है, बल्कि आत्मा को अपार शांति और शक्ति भी प्राप्त होती है। ऐसे ही अपने भक्तिमय दिन को और भी ऊर्जावान बनाने के लिए इनके अन्य भजनों जैसे – संकट में तू बालाजी का नाम जपना, उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम, बोलो हनुमत हठीले की जय जय जय इत्यादि का गान करना आपके लिए अत्यंत लाभदायक होगा। जिसके फलस्वरूप हनुमान जी की कृपा सदैव आप पर बानी रहेगी।
I am Shri Nath Pandey and I am a priest in a temple, which is located in Varanasi. I have been spending my life worshiping for the last 6 years. I have dedicated my soul completely to the service of God. Our website is a source related to Aarti, Stotra, Chalisa, Mantra, Festivals, Vrat, Rituals, and Sanatan Lifestyle. View Profile