भूत पिशाच निकट नहीं आवे, सब संकट टल जाये भजन हनुमान जी की महिमा को दर्शाता है और उनके भक्तों की रक्षा करने की शक्ति का गुणगान करता है। इस भजन में यह बताया गया है कि जिनके जीवन में हनुमान जी का आशीर्वाद होता है, वे किसी भी प्रकार के संकट या दुष्टात्माओं से प्रभावित नहीं होते। यह भजन उन लोगों के लिए है जो हनुमान जी से सुरक्षा और संकटमुक्त जीवन की प्रार्थना करते हैं। हनुमान जी की शक्ति से हर बाधा समाप्त होती है और जीवन में शांति और समृद्धि आती है।
Bhoot Pisach Nikat Na Aave Sab Sankat Tal Jaye
भूत पिशाच निकट नहीं आवे।
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा।।
जो कोई पढता इसको,
जीता है जग में बड़ी शान से।
जो कोई पढता इसको,
जीता है जग में ऊँची शान से।
मिलती है रहती उसको,
शक्ति भी प्यारे हनुमान से।
बात नहीं है झूटी ये तो,
है ये सच्चा किस्सा।
पढ़ो हनुमान चालीसा,
भूत पिशाच निकट नही आवे।
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा।।
इसको विभीषण ने पढ़ा,
पढ़ते थे इसको सियाराम भी।
इसको विभीषण ने पढ़ा,
पढ़ते थे इसको सियाराम भी।
तुम भी पढ़ो ना रे ‘लख्खा’,
बाते है इसमें बड़े काम की।
देश विदेश में चर्चा इसकी,
चर्चा है चारो दिशा।
पढ़ो हनुमान चालीसा,
भूत पिशाच निकट नही आवे।
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा।।
आओ सुनाऊं तुम्हे,
भक्ति भगत हनुमान की।
आओ सुनाऊं तुम्हे,
भक्ति भगत हनुमान की।
मोतियन की माला दिए,
खुश होके जब सियाराम जी।
आया ना जब राम नाम तो,
कह दिया हे जय शीशा।
पढ़ो हनुमान चालीसा,
भूत पिशाच निकट नही आवे।
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा।।
जब आये संकट भारी,
सुमिरन कर लो हनुमान का।
जब आये संकट भारी,
सुमिरन कर लो हनुमान का।
कष्ट मिटेगा पल में,
ध्यान जो करेगा हनुमान का,।
बालाजी का सुमिरन करलो,
होगा स्वर्ग में हिस्सा,
पढ़ो हनुमान चालीसा।
भूत पिशाच निकट नही आवे,
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा।।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे।
सब संकट टल जाये,
पढ़ो हनुमान चालीसा।।
भूत पिशाच निकट नहीं आवे भजन हनुमान जी की दिव्य शक्ति और उनके आशीर्वाद की शक्ति को दर्शाता है। जैसे संकट मोचन तेरे नाम से ही और राम के दास रस्ता दिखा दो भजन में भी हनुमान जी की शक्ति का उल्लेख है, इस भजन के माध्यम से यह भी समझ में आता है कि हनुमान जी के नाम का जाप और उनका आशीर्वाद जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का समाधान कर सकता है। उनकी भक्ति में कोई भी संकट और अंधकार नहीं टिक सकता। हनुमान जी की कृपा से हम जीवन में हर प्रकार के डर और संकट से मुक्ति पा सकते हैं।
I am Shri Nath Pandey and I am a priest in a temple, which is located in Varanasi. I have been spending my life worshiping for the last 6 years. I have dedicated my soul completely to the service of God. Our website is a source related to Aarti, Stotra, Chalisa, Mantra, Festivals, Vrat, Rituals, and Sanatan Lifestyle. View Profile