बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए भजन लिरिक्स

बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए भजन भक्तों की श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। यह भजन उस भाव को प्रकट करता है जब भक्त अपने आराध्य हनुमानजी के द्वार पर आकर अपनी विनती प्रस्तुत करते हैं। बजरंगबली, जो संकटमोचन कहलाते हैं, उनके चरणों में आकर हर भक्त को सुकून और आशीर्वाद की अनुभूति होती है।

Bajrangi Sarkar Dwar Tere Aaye Bhajan Lyrics

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।1।

बाला तेरी महिमा का,
नहीं कोई पार,
पूजा तेरी करता है,
सब संसार,
भक्तो का करते बेड़ा पार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।2।

पापों का संहार करे,
भक्तो का उद्धार,
जो गाता है महिमा तेरी,
उसका तू रखवाल,
करते है विनती हजार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।3।

पल में सुनते बाला अपने,
भक्तो की पुकार,
भूत प्रेत से पीछा छुटे,
आए जो भी द्वार,
‘हलचल’ करता तेरी जय जयकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।4।

बजरंगी सरकार,
द्वार तेरे आए,
द्वार तेरे आए,
दरश तेरा पाए,
विनती करो स्वीकार,
द्वार तेरे आए,
बजरँगी सरकार,
द्वार तेरे आए।5।

भजन “बजरंगी सरकार द्वार तेरे आए” न केवल हमारी श्रद्धा को प्रगाढ़ करता है, बल्कि हमें सिखाता है कि सच्ची भक्ति से हर मुश्किल आसान हो जाती है। आइए, इनके अन्य भजन के द्वारा हम सब मिलकर उनकी भक्ति में लीन हों और अपने जीवन को शुभता से भरें। जय बजरंगबली! 🚩🙏

Leave a comment