ऐसा तेरा बल है बजरंग कोई जान ना पाया है भजन लिरिक्स

ऐसा तेरा बल है बजरंग कोई जान ना पाया है भजन हनुमान जी की अपार शक्ति और महिमा का गुणगान करता है। संपूर्ण ब्रह्मांड में उनकी ताकत और भक्ति की मिसाल अनोखी है। वे असंभव को संभव करने वाले, अपने भक्तों के संकट दूर करने वाले और भगवान श्रीराम के अनन्य सेवक हैं। इस भजन के माध्यम से भक्त हनुमान जी की असीम शक्ति और कृपा को नमन करता है, जो हर युग में सत्य और धर्म की रक्षा के लिए समर्पित रही है।

Aisa Tera Bal Hai Bajrang Koi Jaan Na Paya Hai

ऐसा तेरा बल है बजरंग,
कोई जान ना पाया है
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।।

सालासर में महल तुम्हारा,
मेहंदीपुर में अखाडा है
भुत प्रेत दुष्टों दानव को,
तुमने पल में पछाड़ा है
त्रेता से कलयुग तक तुमसा,
त्रेता से कलयुग तक तुमसा
वीर नहीं हो पाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।।

संत जनो के हो हितकारी,
और दुष्टों के काल हो तुम
रामचन्द्र के भक्त सिया के,
सबसे प्यारे लाल हो तुम
राम से मिलने का माध्यम,
राम से मिलने का माध्यम
कलयुग में तुम्हे बताया है,
हो चाहे कोई काम असंभव
तूने पल में बनाया है,
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।।

ऐसा कौन सा काम है जो,
बजरंगी ना कर पाओगे
हमको है विश्वास की एक दिन,
राम से हमको मिलाओगे
ये आशा लेकर के ‘सूरज’,
ये आशा लेकर के ‘सूरज’
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।।

ऐसा तेरा बल है बजरंग,
कोई जान ना पाया है
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है
हो चाहे कोई काम असंभव,
तूने पल में बनाया है।।

हनुमान जी की महिमा अपरंपार है, और उनकी शक्ति का कोई अनुमान नहीं लगा सकता। ऐसा तेरा बल है बजरंग कोई जान ना पाया है भजन हमें यह संदेश देता है कि अगर हम सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना करें, तो वे हमारे जीवन की हर कठिनाई को दूर कर सकते हैं। यह भजन न केवल हनुमान जी की ताकत को दर्शाता है, बल्कि हमें भी साहस, विश्वास और भक्ति का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित करता है। उनकी कृपा से भक्तों को अदम्य शक्ति प्राप्त होती है, जिससे वे हर संकट का सामना कर सकते हैं। जय श्री हनुमान!

Leave a comment