आया दिन है मंगलवार ये है महावीर का वार भजन लिरिक्स

आया दिन है मंगलवार, ये है महावीर का वार भजन विशेष रूप से मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा और आराधना के महत्व को दर्शाता है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है, जब भक्त उपवास रखते हैं, मंदिरों में दर्शन करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान चालीसा और अन्य भजन गाते हैं। यह भजन हनुमान जी के प्रति श्रद्धा और आस्था को प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम है, जो भक्तों को उनकी कृपा का अनुभव कराता है।

Aaya Din Hai Mangalvar Ye Hai Mahaveer Ka Var

आया दिन है मंगलवार,
ये है महावीर का वार
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।

अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,
दिन दुखी के भाग्य विधाता
बाबा शिव शंकर अवतार,
देते सबके काज सवार
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।

हनुमत प्यारे राम दुलारे,
लखन लाल के प्राण उबारे
ये है राम के आज्ञाकार,
खुशियां देवे अपरम्पार
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।।

द्वार पे जो भी आए सवाली,
जाता नहीं है कोई भी खाली
दुर्गम काज बनावनहार,
कर लो विनती बारम्बार,
आओ कर लो रे पूजा
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम
आया दिन हैं मंगलवार।।

शंकर सुवन केसरी नंदन,
सुर नर इनका करते वंदन
करते सबका बेड़ा पार,
बाबा जीवन के आधार,
आओ कर लो रे पूजा
मिटेंगे सारे गम,
आया दिन हैं मंगलवार।

आया दिन हैं मंगलवार,
ये है महावीर का वार
आओ कर लो रे पूजा,
मिटेंगे सारे गम
आया दिन हैं मंगलवार।।

हनुमान जी के भक्तों के लिए मंगलवार का दिन विशेष होता है, और इस दिन उनका सुमिरन करने से सभी कष्टों का नाश होता है। यह भजन भी हमें उनकी भक्ति में लीन करने का कार्य करता है। अगर आपको यह भजन पसंद आया हो, तो जय जय जय हनुमान गोसाई भजन भी अवश्य पढ़ें, जो हनुमान जी की अपार महिमा और उनकी कृपा को और विस्तार से प्रकट करता है। जय बजरंगबली!

Leave a comment