आओ हनुमान जी मेरे घर पूरी कर दो प्रभु आस मेरी

आओ हनुमान जी मेरे घर पूरी कर दो प्रभु आस मेरी भजन में भक्त की श्रद्धा और विश्वास की गहरी अभिव्यक्ति मिलती है। इसमें भक्त प्रभु से निवेदन करता है कि वह उनके घर आएं और उनकी सारी परेशानियाँ दूर कर दें। यह भजन इस बात का प्रतीक है कि हनुमान जी अपने भक्तों की हर जरूरत और इच्छा पूरी करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

Aao Hanuman Ji Mere Ghar Puri Kar Do Prabhu Aas Meri

आओ हनुमान जी मेरे घर,
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी
कर दो मुझपे दया की नजर
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी।।

याद कर लो प्रभु उस घड़ी को,
दर्श दिया गणेश पूरी को
बाबा ने समाधी लगाई,
सेवा दी जब किशोर पूरी को
किशोर पूरी को,
किया मोहन को तुमने अमर
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी,
आओ हनुमान जी मेरे घर,
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी।।

तुम्हे ढूंडा कभी सालासर में,
कभी खोजा तुम्हे महेंदीपुर में
जितने थे धाम मेरी नजर में,
मैंने ढूंढा तुम्हे दुनिया भर मैं
तुम्हे दुनिया भर मैं,
खोजते बीती जाए उमर
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी,
आओ हनुमान जी मेरें घर,
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी।।

जपते जपते प्रभु बाला बाला,
थक गई मैं तो अंजनी लाला
ताने देते है दुनिया वाले,
लाज रख लो प्रभु घाटे वाले
प्रभु घाटे वाले,
वैरागी विनय तू भी कर
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी,
आओ हनुमान जी मेरें घर,
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी।।

आओ हनुमान जी मेरे घर,
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी
कर दो मुझपे दया की नजर
पूरी कर दो प्रभु आस मेरी।।

आओ हनुमान जी मेरे घर पूरी कर दो प्रभु आस मेरी भजन एक भावुक और सशक्त संदेश देता है कि जब भी भक्त किसी कठिनाई या संकट में होता है, तब हनुमान जी अपने भक्तों के पास आते हैं और उनकी मदद करते हैं। जैसे हनुमान जी ने श्रीराम के साथ मिलकर लंका को नष्ट किया और असुरों का संहार किया, वैसे ही वह अपने भक्तों के जीवन से दुखों का नाश करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस भजन के माध्यम से हम हनुमान जी के आशीर्वाद से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। प्रभु हनुमान की महिमा और उनके भजनों से हमें हमेशा ऊर्जा और मार्गदर्शन मिलता है।

Leave a comment