ये तुम्हारी है कृपा माँ तेरा दर्शन हो रहा भजन लिरिक्स

माँ की कृपा जब भक्त पर बरसती है, तो उसे हर ओर बस माँ का दिव्य रूप ही दिखाई देता है। “ये तुम्हारी है कृपा माँ, तेरा दर्शन हो रहा” भजन माँ के आशीर्वाद और उनके साक्षात दर्शन की अनुभूति को दर्शाता है। जब भक्त सच्चे मन से माँ की भक्ति में लीन होता है, तो माँ स्वयं उसे अपने दिव्य स्वरूप का दर्शन कराती हैं। यह भजन माँ भवानी की अनंत कृपा और भक्तों के प्रति उनके प्रेम को व्यक्त करता है।

Ye Tumhari Hai Kripa Maa Tera Darshan Ho Raha

ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
तेरा दर्शन हो रहा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

माँ तेरे नवरात्रे आये,
सारे जग में धूम है,
हो रहा घर घर में कीर्तन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

सज गए मंदिर तुम्हारे,
भीड़ दर पे हो गयी,
हो रहा है पूजा अर्चन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

हर जुबाँ पे नाम तेरा,
हर तरफ जलवा तेरा,
नौ नौ रूपों का है वंदन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

तू ही माता तू विधाता,
सृष्टि तेरे हाथ में,
दुनिया है तुमसे ही रोशन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

देवता भी कर रहे है,
फूलों की वर्षा घनी,
कर रहे त्रिदेव वंदन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

देना हमको सेवादारी,
‘चोखानी’ की अर्ज है,
सेवा में अर्पित है तन मन,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

ये तुम्हारी है कृपा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
तेरा दर्शन हो रहा माँ,
तेरा दर्शन हो रहा,
ये हमारा भाग्य है माँ ,
तेरा दर्शन हो रहा।।

Singer – Upasana Mehta

माँ के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है और भक्त का हृदय आनंद और शांति से भर जाता है। माँ भवानी अपने प्रेमी भक्तों पर सदैव कृपा बरसाती हैं और उनका मार्ग प्रशस्त करती हैं। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो माँगा है मैंने मैया से वरदान एक ही जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ भवानी की कृपा हम सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Leave a comment