जीवन में सही मार्ग पर चलने के लिए गुरु की सीख अनमोल होती है, लेकिन जब मन अहंकार और मोह में उलझा रहता है, तो सत्य को समझना कठिन हो जाता है। तुझे गुरू कितना समझाए पर तेरी समझ न आए भजन इसी गूढ़ सत्य को दर्शाता है। जब तक हम अपने अंदर की जड़ता को नहीं छोड़ते, तब तक गुरु की अमृतमयी वाणी भी हमें राह नहीं दिखा सकती।
Tujhe Guru Kitna Samjhaye Par Teri Samjh Na Aaye
तुझे गुरू कितना समझाए,
पर तेरी समझ न आए,
गुरू बार बार समझाऐ,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।
गुरु के सिवा जगत में,
कोई नही है अपना,
सँतो ने भी यही कहा है,
भजन बिना जग सपना,
जग सपना, जग सपना,
फिर क्यो जग में उलझ के बन्दे,
जीवन नरक बनाए,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।
सच्चा साथी सिवा गुरू के,
कोई नजर न आऐ,
मात पिता और कटुम्ब कबीँला,
सँग न तेरे जाए,
न जाए, न जाए,
क्यो न हरि को भज के बन्दे,
जीवन सफल बनाए,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।
ज्यो मकड़ी खुद जाल मे फँस कर,
अपने प्राण गँवाए,
ऐसे ही यह मानव जग मे,
अपना समय गँवाए,
गँवाए, हाँ गँवाए,
खुद ही उलझा है जग मे तू,
कोई नही उलझाऐ,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।
तुझे गुरू कितना समझाए,
पर तेरी समझ न आए,
गुरू बार बार समझाऐ,
तेरी दो दिन की यह जिँदगी,
बातो में बीती जाऐ,
तुझे गुरू कितना समझाये,
पर तेरी समझ न आए।।
गुरुदेव की वाणी को समझने और उनके मार्ग पर चलने से ही जीवन का सच्चा कल्याण संभव है। हमें अहंकार और अविद्या से मुक्त होकर गुरु की शरण में आना चाहिए। आगे “अरे प्राणिए तूने कहना गुरु का न माना”, “उमर गुजर गुजर जाए मगर तू न सुधर पाए”, “सोऐ को संत जगाए फिर नींद न उसको आए”, और “हरि नाम सुमरले बंदे जीवन को सफल बना ले” भजन भी पढ़ें और गुरु की अमृतवाणी को आत्मसात करें।
मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩