“सुनो करुणा भरी ये पुकार द्वार तेरे हम आए” भजन भक्तों की सच्ची श्रद्धा और माँ से लगाव को प्रकट करता है। जब जीवन में दुखों और कष्टों का अंधकार छा जाता है, तब भक्त माँ के द्वार पर अपनी फरियाद लेकर आते हैं, यह विश्वास रखते हुए कि उनकी करुणा से सारे संकट दूर हो जाएंगे। यह भजन माँ की कृपा और भक्तों के प्रेम का एक सुंदर संगम है।
Suno Karuna Bhari Ye Pukar Dwar Tere Hum Aaye
सुनो करुणा भरी ये पुकार,
द्वार तेरे हम आये,
तोरे अंगना लगी है कतार,
द्वार तेरे हैं आये।।
दूर करें दुःख सब लोगों के,
अपनी मातारानी,
शीश झुकाये खड़े हुए हैं,
दम्भी अरु अभिमानी,
पायीं तपसे है शक्ति अपार,
द्वार तेरे हैं आये,
सुनों करुणा भरी ये पुकार,
द्वार तेरे हम आये।।
ज्ञानी को मां दिखें शारदा,
अपराधी को काली,
खड्ग वार से निश्चर कटते,
धरती छायी लाली,
मैय्या रहती हैं सिंह सवार,
द्वार तेरे हैं आये,
सुनों करुणा भरी ये पुकार,
द्वार तेरे हम आये।।
लाल चुनरिया प्यारी मां को,
ध्वजा नारियल भाये,
कन्या भोज में मैय्या आतीं,
वेद शास्त्र बतलाये,
अपने जीवन का करें उद्धार,
द्वार तेरे जो आये,
सुनों करुणा भरी ये पुकार,
द्वार तेरे हम आये।।
पर्वत पर्वत डेरा तेरा,
दुर्गम हैं सब राहें,
सबमे शस्त्र एक से बढ़कर,
तेरी आठों बांहें,
महिषासुर का किया संहार,
द्वार तेरे हैं आये,
सुनों करुणा भरी ये पुकार,
द्वार तेरे हम आये।।
सुनो करुणा भरी ये पुकार,
द्वार तेरे हम आये,
तोरे अंगना लगी है कतार,
द्वार तेरे हैं आये।।
स्वर – शिवा त्रिपाठी, जान्हवी विश्वकर्मा।
गीत – उदयभान त्रिपाठी।
संगीत – अजय विश्वकर्मा।
वीडियो क्रिएशन – चित्रकूट म्यूजिक प्रोडक्शन।
माँ की महिमा अपार है, जो सच्चे मन से उन्हें पुकारता है, माँ उसे कभी खाली हाथ नहीं लौटातीं। उनकी शरण में आने से हर कष्ट समाप्त हो जाता है और जीवन में सुख-शांति का प्रकाश फैलता है। यदि यह भजन आपको भक्तिभाव से भर दे, तो “माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार” और “भवानी माँ दया कर दो तुम्हारे द्वार आए हैं” जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी सुनें और माँ की भक्ति में लीन हो जाएं। जय माता दी! 🙏✨

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩