जब जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है, तो यह माँ की कृपा और आशीर्वाद का ही परिणाम होता है। “सुखी मेरा परिवार है ये तेरा उपकार है” भजन माँ के उस अनमोल आशीर्वाद का गुणगान करता है, जिसके कारण हमारा परिवार सुरक्षित और खुशहाल रहता है। माँ दुर्गा की कृपा से हर संकट दूर हो जाता है, और उनके भक्तों का जीवन प्रेम, सद्भाव और आनंद से भर जाता है।
Sukhi Mera Privar Hai Ye Tera Upkar Hai
सुखी मेरा परिवार है,
ये तेरा उपकार है,
मेरे घर का एक एक पत्थर,
तेरा कर्जदार है।।
देख गरीबी घबराए हम,
रहते थे परेशान जी,
किस्मत हमको लेके गई थी,
फिर मैया के धाम जी,
नजर पड़ी मेरी मैया की,
भरा पड़ा भंडार है,
मेरे घर का एक एक पत्थर,
तेरा कर्जदार है।।
दबी पड़ी है झोपडी,
मैया के एहसान से,
भरी पड़ी है कुटिया मेरी,
बस माँ के सामान से,
जब भी माँगा मैया से,
किया नही इंकार है,
मेरे घर का एक एक पत्थर,
तेरा कर्जदार है।।
जब जब संकट आता है,
माँ के आगे रोते है,
हम तो इसके भरोसे जी,
खुटी तान के सोते है,
हर पल करती रखवाली,
ये बनके पहरेदार है
मेरे घर का एक एक पत्थर,
तेरा कर्जदार है।।
मैया जी का दिल देखा,
दिल की बड़ी दिलदार है,
इस परिवार को ये समझे,
खुद का ही परिवार है,
जान से ज्यादा ‘बनवारी’,
हमसे करती प्यार है,
मेरे घर का एक एक पत्थर,
तेरा कर्जदार है।।
सुखी मेरा परिवार है,
ये तेरा उपकार है,
मेरे घर का एक एक पत्थर,
तेरा कर्जदार है।।
Singer – Saurabh Madhukar
माँ के आशीर्वाद के बिना जीवन अधूरा है, और उनकी कृपा से ही परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। जो भी सच्चे मन से माँ की भक्ति करता है, उसे कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होती। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो तेरी हरदम करूँ जी हुजूरी माँ करदे करदे मुरादे पूरी माँ जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। जय माता दी! 🙏
मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩