जब जीवन के संघर्ष हमें विचलित करने लगते हैं, तब गुरु की शरण ही हमें सच्ची शांति और मार्गदर्शन प्रदान करती है। गुरुजन की छत्रछाया में रहकर ही हमें आध्यात्मिक उन्नति और मोक्ष का मार्ग प्राप्त होता है। “शरण में आ गुरुजन की गुरुदेव” भजन इसी भावना को प्रकट करता है कि गुरु की शरण में जाने से जीवन की सभी उलझनें समाप्त हो जाती हैं और हमें सच्चे आनंद की अनुभूति होती है। आइए, इस भजन के माध्यम से अपने हृदय को गुरुचरणों में समर्पित करें।
Sharan Me Aa Gurujan Ki
खबर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की,
गफलत में सोया है,
शरण में आ गुरुजन की,
खबर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।
सबकी यही कहानी है,
आया है सो जाएगा,
यतन भले कितना करले,
खाली हाथ ही जायेगा,
संग चलेगी तेरे,
गठरी तेरे कर्मन की,
गफलत में सोया है,
शरण मे आ गुरुजन की,
खबर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।
कपट क्रूर इस दुनिया ने,
तुझको बहुत लुभाया है,
होश में आजा रे मनवा,
ये तो सिर्फ छलावा है,
सुख मिलता इक क्षण का,
बेचैनी हर पल की,
गफलत में सोया है,
शरण मे आ गुरुजन की,
खबर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।
बहुत गंवाए दिन तूने,
गल गल के इस गफलत में,
सारा वक्त गुजार दिया,
तूने तो इस नफरत में,
सच्ची डगर दिख जाएगी,
शरण मे आ गुरुजन की,
गफलत में सोया है,
शरण मे आ गुरुजन की,
खबर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।
खबर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की,
गफलत में सोया है,
शरण में आ गुरुजन की,
खबर नहीं है पल की,
बात करे तू कल की।।
गुरु की शरण में जाने से भक्त निश्चिंत होकर भक्ति के मार्ग पर अग्रसर हो सकता है। “शरण में आ गुरुजन की गुरुदेव” भजन हमें यह सिखाता है कि गुरु की कृपा से हमें जीवन का सच्चा अर्थ प्राप्त होता है। ऐसे ही अन्य भक्तिपूर्ण भजनों जैसे “गुरु चरणों की महिमा अपार”, “गुरु बिना जीवन अधूरा”, “गुरु वाणी का प्रकाश”, और “गुरु कृपा से जीवन सफल” को पढ़ें और अपने हृदय को गुरु भक्ति से भरें। 🙏

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩