भक्त जब माँ के दरबार में श्रद्धा और प्रेम से सर झुकाता है, तो माँ उसे अपनी कृपा से नवाजती हैं। “सर पे चुनरिया लाल और हाथों में मेहंदी रचाई है” भजन भक्तों के उस उल्लास और भक्ति भाव को दर्शाता है, जब वे माँ के स्वागत में पूरी श्रद्धा से सज-धजकर आते हैं। लाल चुनरिया माँ के प्रति समर्पण का प्रतीक है, और मेहंदी की रचावट इस भक्ति का एक अनूठा रूप है, जिससे माँ के आशीर्वाद की महक भक्तों के जीवन में फैलती है।
Sar Pe Chunriya Lal Aur Hatho Me Mehndi Rachai Hai Mata
सर पे चुनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई है,
भक्तो के घर माँ आई है,
सर पे चूनरिया लाल,
सर पे चूनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई है,
भक्तो के घर माँ आई है,
सर पे चूनरिया लाल।।
मेरे घर आँगन में,
मैया पधारी है,
मेरी तो मौज है,
मैया को पा करके,
ऐसा लगा जैसे,
दिवाली रोज है,
प्यार का उपहार,
प्यार का उपहार,
भक्तो के लिए माँ लाइ है,
भक्तो के घर माँ आई है,
सर पे चूनरिया लाल।।
भूलकर सारी,
दुःख और तकलीफें,
मैया का ध्यान धरो,
ठाठ कर देगी,
गर मान जाएगी,
जरा गुणगान करो,
मैया के दरबार,
मैया के दरबार,
में होती सबकी सुनवाई है,
भक्तो के घर माँ आई है,
सर पे चूनरिया लाल।।
कर दो दया इतनी,
जब भी बुलाऊँ मैं,
लगे तू पास है,
‘शिवम’ तेरा मेरा,
नाता पुराना है,
ये रिश्ता खास है,
रखकर के विश्वास,
रखकर के विश्वास जिसने,
माँ की ज्योत जगाई है,
Bhajan Diary Lyrics,
भक्तो के घर माँ आई है,
सर पे चूनरिया लाल।।
सर पे चुनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई है,
भक्तो के घर माँ आई है,
सर पे चूनरिया लाल,
सर पे चूनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई है,
भक्तो के घर माँ आई है,
सर पे चूनरिया लाल।।
Singer – Krishna Priya
माँ के भक्त जब प्रेम और समर्पण से उनका गुणगान करते हैं, तो माँ उन्हें असीम सुख और शांति प्रदान करती हैं। माँ के आशीर्वाद से जीवन संवरता है और भक्ति का रंग और भी गहरा हो जाता है। यदि यह भजन आपकी भक्ति को और गहरा कर दे, तो लगा दादी चरणों का ध्यान जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩