रण में आयी देखो काली खून से भरने खप्पर खाली लिरिक्स

माँ काली का रौद्र रूप अधर्म और अन्याय के नाश के लिए प्रकट होता है। “रण में आयी देखो काली, खून से भरने खप्पर खाली” भजन माँ काली की शक्ति, साहस और उनके विकराल स्वरूप का वर्णन करता है। जब अधर्म अपनी सीमा पार कर जाता है, तब माँ काली स्वयं रणभूमि में उतरती हैं और अपने भक्तों की रक्षा करती हैं। यह भजन माँ के उस उग्र रूप की गाथा है, जो भक्तों के लिए करुणामयी है लेकिन दुष्टों के लिए संहारक। माँ काली की भक्ति शक्ति, साहस और विजय का प्रतीक है।

Ran Me Aayi Dekho Kali Khun Se Bharne Khappr Khali

रण में आयी देखो काली,
खून से भरने खप्पर खाली,
दुष्टो को तू मारने वाली,
जय काली काली।।

अष्ट भुजाओं वाला लहंगा,
पहन के मैया आई है,
काट के दुष्टो का सर मैया,
ने माला बनाई है,
चंडी रूप बात निराली,
सजती है मेरी मैया काली,
दुष्टो को तू मारने वाली,
जय काली काली।।

देख के रूप विराट माँ तेरा,
कई देवता भी हारे,
तेरे आगे विनती करते,
हाथ जोड़ते है सारे,
आखिर में शिव शंकर जी ने,
किया है शांत तुझे माँ काली,
दुष्टो को तू मारने वाली,
जय काली काली।।

जैसे भैरव बाबा की,
मुक्ति की तूने अम्बे माँ,
महिषासुर को सबक सिखाने,
वाली तू जगदम्बे माँ,
ऐसे ही ‘आशीष बागड़ी’,
चरणों में तेरे आया माँ,
‘हेमंत ब्रजवासी’ ने मैया,
तेरा ही गुण गाया माँ,
Bhajan Diary Lyrics,
खुशियों सबको देने वाली,
जय काली काली।।

रण में आयी देखो काली,
खून से भरने खप्पर खाली,
दुष्टो को तू मारने वाली,
जय काली काली।।

Singer – Hemant Brijwasi

माँ काली का हर रूप भक्तों के लिए कल्याणकारी है। वे संकटों से उबारती हैं, भय को दूर करती हैं और अपने भक्तों को अपार बल प्रदान करती हैं। यदि यह भजन आपकी श्रद्धा को और गहरा कर दे, तो हमें तो जो भी दिया मेरी मैया ने दिया जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी भक्ति को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ काली की कृपा हम सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Leave a comment