पार करो मेरा बेड़ा भवानी पार करो मेरा बेडा लिरिक्स

जब जीवन की नैया संघर्षों के भंवर में फंस जाती है, तो भक्त केवल माँ भवानी की ओर देखता है और उनसे सहारा मांगता है। “पार करो मेरा बेड़ा भवानी, पार करो मेरा बेड़ा” भजन इसी अटूट श्रद्धा और विश्वास को प्रकट करता है। माँ भवानी की कृपा से हर कठिनाई पार हो जाती है, और जो सच्चे मन से उन्हें पुकारता है, माँ उसकी नैया को सुरक्षित किनारे लगा देती हैं। यह भजन माँ की करुणा और भक्तों के प्रति उनकी अपार ममता को दर्शाता है।

Par Karo Mera Beda Bhavani Par Karo Mera Beda

पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेडा,
छाया घोर अँधेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।।

गहरी नदियाँ नाव पुरानी,
दया करो माँ आद भवानी,
सब को आसरा तेरा भवानी,
सब को आसरा तेरा,
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।।

मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई,
मैया जगा दो किस्मत सोई,
देखियो ना गुण मेरा भवानी,
देखियो ना गुण मेरा,
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।।

जगजननी तेरी ज्योत जगाई,
एक दीदार की आस लगाई,
ह्रदय करो बसेरा भवानी,
ह्रदय करो बसेरा,
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।।

भक्तो को माँ ऐसा वर दो,
प्यार की एक नज़र माँ करदो,
लुटे पाप लुटेरा भवानी,
लुटे पाप लुटेरा,
पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।।

पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेडा,
छाया घोर अँधेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।।

Singer – Asha Ji Bhosle

माँ भवानी अपने भक्तों की हर पुकार का उत्तर देती हैं और उनके जीवन की नैया को पार लगाती हैं। माँ की शरण में जो आता है, उसे कभी निराशा नहीं होती। यदि यह भजन आपकी भक्ति को और गहरा कर दे, तो बनु दास जनम जनम तक यो ही आयो मांगने, मैया थारै आंगणे जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ भवानी की कृपा हम सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏

Leave a comment