माँ दुर्गा की कृपा जब भक्तों पर बरसती है, तो असंभव भी संभव हो जाता है। “ओ मैया तेरी रहमतों ने ये करिश्मा किया” भजन माँ की अपार दया और चमत्कारी शक्तियों का गुणगान करता है। जब भक्त सच्चे मन से माँ की शरण में आता है, तो माँ उसकी हर विपत्ति हर लेती हैं और उसे नए जीवन की राह दिखाती हैं। यह भजन माँ की अनुकंपा और भक्तों के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है, जो हर कठिनाई में सहारा बनकर खड़ी रहती हैं।
O Maiya Teri Rahamto Ne Ye Karishma Kiya
ओ मैया तेरी रहमतों ने,
ये करिश्मा किया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।
अपना बनाया,
गले से लगाया,
दे दी हमें अपनी,
ममता की छाया,
ओ मैया बुझने दिया ना,
आस वाला दीया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।
पुकारा तुझे हमने,
जब जिस घड़ी है,
माँ अपने भवनों से,
तू चल पड़ी है,
हमें लड़खड़ाने से,
पहले संभाला,
सदा माँ दुखो के,
भंवर से निकाला,
माँ तेरे हाथ में,
जब मेरा हाथ है,
छू ले मुझको कहाँ,
दुःख की औकात है,
ओ मैया तेरी दया का,
हमने अमृत पिया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।
हाथ तेरा सदा माँ,
सर पे रहे,
सर हमेशा माँ तेरे,
दर पे रहे,
ओ मैया हर साँस हमने,
नाम तेरा लिया,
Bhajan Diary Lyrics,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।
ओ मैया तेरी रहमतों ने,
ये करिश्मा किया,
छोटी पड़ गई झोली,
तूने इतना दिया।।
Singer – Panna Gill
माँ की रहमतें जिन पर बरसती हैं, उनका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है। माँ दुर्गा अपने भक्तों का कभी साथ नहीं छोड़तीं और हर कठिनाई में उनका संबल बनती हैं। यदि यह भजन आपकी भक्ति को और गहरा कर दे, तो जय माता दी गाये जा, मैया को मनाये जा जैसे अन्य भक्तिमय गीत भी आपकी श्रद्धा को और प्रगाढ़ कर सकते हैं। माँ दुर्गा की कृपा हम सब पर बनी रहे! जय माता दी! 🙏
मैं हेमानंद शास्त्री, एक साधारण भक्त और सनातन धर्म का सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य धर्म, भक्ति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को सरल भाषा में भक्तों तक पहुँचाना है। शनि देव, बालाजी, हनुमान जी, शिव जी, श्री कृष्ण और अन्य देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करना मेरे लिए केवल लेखन नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक साधना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से पूजन विधि, मंत्र, स्तोत्र, आरती और धार्मिक ग्रंथों का सार भक्तों तक पहुँचाने का प्रयास करता हूँ। 🚩 जय सनातन धर्म 🚩