मिलती है जिन्दगी ये हम सबको कभी कभी

जीवन अमूल्य है, और इसे सही दिशा में व्यतीत करना हमारा कर्तव्य है। मिलती है जिन्दगी ये हम सबको कभी कभी भजन हमें यह याद दिलाता है कि यह जीवन बार-बार नहीं मिलता, और हमें इसे सतगुरु के चरणों में अर्पित कर सच्ची भक्ति में लगाना चाहिए। गुरुदेव की कृपा से ही हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं और आत्मिक शांति प्राप्त कर सकते हैं।

Milti Hai Zindagi Ye Hum Sabko Kabhi Kabhi

मिलती है जिन्दगी ये,
हम सबको कभी कभी,
है मोक्ष का ये साधन,
तू करले जतन यदि,
मिलती हैं जिन्दगी ये,
हम सबको कभी कभी।।

मिलती नही है रोज़ ये,
दौलत जहाँन मे,
होती है सतगुरू की,
इनायत कभी कभी,
मिलती हैं जिन्दगी ये,
हम सबको कभी कभी।।

दैवो को भी जो दुर्लभ,
वो काया मिली तुझे,
गुरू की है ये अमानत,
न मैली हो ये कभी,
मिलती हैं जिन्दगी ये,
हम सबको कभी कभी।।

करले भजन हरि का,
स्वारथ को त्याग कर,
मिलती है ये मोहल्लत,
बिरलो को कभी कभी,
मिलती हैं जिन्दगी ये,
हम सबको कभी कभी।।

मिलती है जिन्दगी ये,
हम सबको कभी कभी,
है मोक्ष का ये साधन,
तू करले जतन यदि,
मिलती हैं जिन्दगी ये,
हम सबको कभी कभी।।

सतगुरु की शरण में आने से ही हम इस जीवन का सच्चा आनंद और उद्देश्य समझ सकते हैं। उनकी कृपा से यह दुर्लभ जीवन सफल हो जाता है। यदि यह भजन आपको प्रेरित कर रहा है, तो “स्वाँस बीती जाए उमर बीती जाए”, “चार दिन का डेरा प्राणी जग में हमारा”, “गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे”, और “जो गए गुरु द्वारे भव से पार हो गए” भजन भी पढ़ें और आध्यात्मिक पथ पर अग्रसर हों।









Share

Leave a comment